Last Updated:
देश के असली हीरो सैनिक हैं, जो अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा करते हैं. एक आर्मी ऑफिसर की बेटी प्रीति जिंटा इसे बहुत अच्छे से समझती हैं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रीति जिंटा ने सैनिकों की विधवाओं और बच्च…और पढ़ें
प्रीति जिंटा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं.
हाइलाइट्स
- प्रीति जिंटा ने सैनिकों की विधवाओं और बच्चों के लिए 1.10 करोड़ रुपये दान किए.
- यह डोनेशन ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम हमले के बाद किया गया.
- डोनेशन का उद्देश्य वीर नारियों और बच्चों की शिक्षा में मदद करना है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं. भारतीय सेना के प्रति उनके जज्बात गहरे और निजी हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रीति जिंटा ने सेना की विधवाओं और उनके बच्चों के लिए 1.10 करोड़ रुपये दान किए हैं. यह मदद पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई है. यह डोनेशन साउथ वेस्टर्न कमान के तहत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) को दिया गया है. पहल पंजाब किंग्स के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत की गई है, जिसकी प्रीति जिंटा को-ओनर हैं.
डोनेशन से जुड़ी जानकारी शनिवार (24 मई) को एक बयान में दी गई, जिसमें कहा गया, ‘यह दान वीर नारियों को मजबूत बनाने और उनके बच्चों की शिक्षा के सपोर्ट के मकसद से किया गया है.’ ‘टाइम्स नाउ’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति ने यह डोनेशन जयपुर में हुए एक समारोह के दौरान किया, जिसमें साउथ वेस्टर्न कमान के सेना कमांडर, रीजनल प्रेसिडेंट शप्ता शक्ति और सेना के परिवार शामिल थे.
‘सैनिकों के साथ एकजुट खड़े हैं’
प्रीति ने जयपुर में एक सेरेमनी में कहा, ‘हमारी सेना के बहादुर परिवारों की मदद करना हमारे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है. हमारे सैनिकों के बलिदानों का कभी भी पूरी तरह से मुआवजा नहीं दिया जा सकता, लेकिन हम उनके परिवारों के साथ खड़े हो सकते हैं और उनके आगे के सफर में उनका सपोर्ट कर सकते हैं. हमें भारत के सैनिकों पर गर्व है और हम नेशनल सिक्योरिटी की रक्षा के उनकी कोशिशों के लिए सपोर्ट देते हैं. हम देश और हमारे बहादुर सैनिकों के साथ एकजुट खड़े हैं.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें