Last Updated:
अर्चना ने “निरीक्षण” में आदिवासी लड़की का किरदार निभाकर दिल जीता था. अब वो “षष्ठीपूर्ति” से कमबैक कर रही हैं. उनका समर्पण तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में याद किया जाता है.
एक वक्त था जब हीरोइनें सिर्फ चमक-धमक वाले रोल और कॉमेडी गानों के लिए कास्ट की जाती थीं. मगर आज के समय में कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ये साबित किया है कि वो मुश्किल और दमदार किरदार भी निभा सकती हैं. इतना ही नहीं, अपने दम पर फिल्मों को चला भी सकती हैं.

एक ऐसी ही अदाकारा हुईं जिन्होंने ऐसी ही एक यादगार फिल्म की जिसका नाम था ‘निरीक्षण’. इस हीरोइन का नाम है अर्चना, जिन्होंने लीड रोल निभाया और साड़ी में भी ग्लैमरस अंदाज दिखाकर हर किसी का दिल जीत लिया.

एक्ट्रेस अर्चना लंबे समय के बाद फिल्म “षष्ठीपूर्ति” से कमबैक कर रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और “निरीक्षण” फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प बातें भी बताईं.

अर्चना ने बताया, “मैंने उस फिल्म में एक आदिवासी लड़की का किरदार निभाया था. उस रोल के लिए मैंने बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर एक्टिंग की थी. ये जानकर उस वक्त कई लोग हैरान रह गए थे.”
अर्चना ने आगे बताया, “मुझे पता था कि डायरेक्टर बालुमहेंद्रन का फोकस हमेशा एक्टिंग पर रहता है. मुझे उन पर भरोसा था, इसलिए मैंने वो रोल किया. उनकी फिल्मों में कभी अश्लीलता नहीं होती. ऐसे डायरेक्टर के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है.”.

1986 में आई फिल्म “निरीक्षण” ने सबका दिल जीत लिया था. ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि इसके गाने भी काफी फेमस हुए. अर्चना का किरदार लोगों को खूब पसंद आया और इससे उन्हें एक खास पहचान मिली.

इस बीच, एक्टर राजेंद्र प्रसाद अर्चना की नई फिल्म “षष्ठीपूर्ति” में लीड रोल कर रहे हैं. इस फिल्म से अर्चना एक बार फिर दमदार रोल के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं.
अर्चना का फिल्मों के प्रति जो समर्पण है और उनके रोल्स के प्रति जो ईमानदारी है, वो आज भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में याद की जाती है. उनका कहना है कि वो अब भी ऐसे ही हटकर और चैलेंजिंग रोल्स करने के लिए तैयार हैं.