सिंगरौली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा गृहिणियों को प्राथमिक उपचारकर्ता के रूप में प्रशिक्षित करने हेतु आयोजित विशेष अभियान के अंतर्गत विगत गुरुवार को एनसीएल मुख्यालय में एक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में केंद्रीय चिकित्सालय, सिंगरौली से आयी डॉक्टरों की टीम ने सीपीआर (हृदय पुनर्जीवन), सड़क दुर्घटनाओं में प्राथमिक उपचार, सांप काटने, जलने व चोटों के प्राथमिक उपचार, रक्तचाप व अन्य आम बीमारियों से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में कुल 37 गृहिणियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस अवसर पर सीएमएस डॉ. मंजरी मेहता एवं उनकी चिकित्सा टीम मौजूद रही। साथ ही, एनसीएल मुख्यालय के अधिकारी, कर्मचारीगण तथा कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बी. के. दुर्गा, उपाध्यक्षा श्रीमती परीमीता पति, श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण, श्रीमती वीणा सिंह एवं अन्य सदस्याएं भी उपस्थित थीं।
गौरतलब है कि इस पहल की औपचारिक शुरुआत 27 जनवरी 2025 को एनसीएल द्वारा की गई थी, जिसके तहत सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में चरणबद्ध तरीके से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गृहणियों को आपातकालीन स्थितियों में स्वावलंबी और सक्षम बनाना है।