एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम पर योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन-जागरूकता अभियान चला रही है। इस वर्ष योग दिवस “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर मनाया जाएगा। इसी कड़ी में एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में योग के प्रचार-प्रसार हेतु योग जागरूकता रैली, निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, योगाभ्यास सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
15 जून से 20 जून 2025 तक चलने वाले इन कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 25,000 लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। एनसीएल प्रबंधन का प्रयास है कि योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों को आमजन तक पहुंचाया जाए।
गौरतलब है कि हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर योग के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रेरित करना है।