नई दिल्ली. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट परफेक्ट आमिर खान बेटे, भाई और पिता बने, लेकिन पति नहीं बन सके. पर्दे पर हर रोल को परफेक्शन के साथ करने वाले आमिर को दो बार प्यार हुआ, दोनों बार उन्हीं को हमसफर बनाया. शादी के बाद दोनों पत्नियों से उन्हें बच्चे भी हुए. लेकिन ये साथ 16-16 साल बाद टूट गया. अब 60 की उम्र में उन्हें एक बार फिर प्यार हुआ. गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिलेशनशिप को उन्होंने खुद स्वीकारा किया, जिसके बाद से फैंस उनकी तीसरी शादी को लेकर कयास लगा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी और तलाक पर खुलकर बात की.
तलाक को लोग पसंद नहीं करते लेकिन…
आमिर खान ने बात करते हुए कहा, ‘भारत में शादी बहुत गंभीर होती है. जब आपकी शादी टूटती है और आप तलाक लेते हैं… लोग इसे पसंद नहीं करते, यहां तक कि भावनात्मक रूप से भी. मैं भी यह जानता हूं और मैं भी मानता हूं कि शादी एक बहुत महत्वपूर्ण चीज है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. मैं पूरी तरह से इससे सहमत हूं. इसलिए मैं इस मामले को सच्चाई से लोगों के सामने पेश कर सकता हूं और मुझे करना चाहिए.’
‘जो रीना के साथ हुआ वही बात किरण के साथ भी थी’
मैं और किरण झूठ बोल सकते थे, लेकिन…
आमिर ने आगे कहा कि वह और किरण दुनिया से झूठ बोल सकते थे और दिखावा कर सकते थे कि वे शादीशुदा हैं, लेकिन यह अन्याय होता. ‘मैंने सोचा कि मैं दुनिया से झूठ बोल सकता था और दिखावा कर सकता था कि मैं और किरण बहुत खुश हैं और शादीशुदा रहते. हम हमेशा के लिए ऐसे ही रह सकते थे. लेकिन वह झूठ होता. क्योंकि ऐसे आप शादी की वेल्यू कर रहे होते हैं, जो मुझे और किरण दोनों स्वीकार नहीं था.
‘तलाक में एक्सपर्ट हूं’
तीसरी शादी पर कही ये बात
दो शादी और तलाक के बाद तीसरी शादी पर उन्होंने कहा, ‘मेरी शादी को लेकर नजरिया अभी भी वही है. यह एक बहुत पुराना संस्थान है और मेरे दिल में इसके लिए गहरा सम्मान है. यह एक बहुत ही सुंदर भावना है जब कोई यह महसूस करता है कि वे अपना बाकी जीवन इस व्यक्ति के साथ बिताना चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि हर व्यक्ति को यह अनुभव मिले.’