लखनऊ/एबीएन न्यूज। आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने की। इस बैठक में समिति के सदस्य, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने मंडल की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन यात्री सुविधाओं में निरंतर सुधार के लिए प्रयासरत है और जनता की राय को विशेष महत्व दिया जाएगा।
बैठक में सदस्यों द्वारा निम्नलिखित सुझाव और मांगें रखी गईं –
चारबाग स्टेशन पर एम्बुलेंस सुविधा: श्री सुधीर मिश्र ने एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था की मांग की।
कर्मचारियों के लिए कैन्टीन: श्री राजेंद्र प्रसाद सबिता ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कैन्टीन की व्यवस्था का सुझाव दिया।
अमेठी स्टेशन पर शौचालय सुधार: श्री अनुपम पांडे ने शौचालय की व्यवस्था बेहतर बनाने पर जोर दिया।
दिव्यांग यात्रियों हेतु सुविधाएं: श्री संदीप अग्रवाल ने स्टेशनों पर अधिक रैंप और एस्केलेटर की व्यवस्था की मांग की।
निहालगढ़ स्टेशन पर एस्केलेटर: श्री राजेश सिंह ने दिव्यांग यात्रियों हेतु एस्केलेटर एवं कोच डिस्प्ले सिस्टम की सुविधा की मांग की।
लखनऊ स्टेशन पर बैगेज स्कैनर: श्री प्रभु जालान ने प्लेटफार्म संख्या 9 व सेकंड एंट्री पर बैगेज स्कैनर लगाने का सुझाव दिया।
ट्रेन सूचना संदेश: श्री के.पी. सिंह ने यात्रियों को ट्रेन की स्थिति व आगमन सूचना संदेश भेजे जाने का अनुरोध किया।
उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे हेतु अलग दिशा सूचक बोर्ड: श्री हरिबंश मिश्रा ने लखनऊ स्टेशन पर पृथक साइनज की मांग रखी।
लक्ष्मणपुर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव: श्री शिवानंद मौर्य ने इस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
आलमनगर व मानकनगर पर अधिक ट्रेन ठहराव: श्री देवेंद्र शुक्ल ने ट्रेनों के ठहराव की मांग की।
जौनपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव: श्री श्याम बहादुर ने इसकी आवश्यकता जताई।
आलमनगर स्टेशन अप्रोच रोड सुधार: श्री अनुज मिश्रा ने सड़क और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का सुझाव दिया।

बैठक में मंडल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि सभी सुझावों पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। समिति के सदस्यों ने रेलवे प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कुलदीप तिवारी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।