लखनऊ/एबीएन न्यूज। बुधवार को कन्नौज के तिर्वा स्थित डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुपोषित भारत, सशक्त भारत कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन किट देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने टीबी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी किट वितरित की और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 11 करोड़ से अधिक राशि के डेमू चेक सौंपे।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उन्हें ओडीओपी की पुस्तक भेंट की। तत्पश्चात राज्यपाल ने परिसर में एक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और फिर लखनऊ के लिए रवाना हो गईं।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टीबी रोगियों को टीबी मुक्त किट, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत 4 लाख 35 हजार रुपये के चेक, और आयुष्मान जन कल्याण योजना के तहत 5 लाख रुपये के आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, “मेरी दृष्टि से यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है। मेरा विशेष ध्यान आंगनवाड़ी पर है। यह वह स्थान है जहां जन्म के बाद बच्चे का दूसरा घर होता है। आंगनवाड़ी का कार्य सिर्फ बच्चों को पढ़ाना ही नहीं, बल्कि उनकी मां जैसी देखभाल करना है। इसी उद्देश्य से आज पुस्तकों, चेयर-टेबल, खिलौनों और दवाइयों की किट समेत सभी संसाधनों से जुड़ी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।”