सोनभद्र/बीना/एबीएन न्यूज। थाना शक्तिनगर क्षेत्र अंतर्गत एक गंभीर प्रकरण में न्यायालय की विशेष अदालत (एससी/एसटी एक्ट) ने थाना प्रभारी शक्तिनगर को सात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
प्रकरण के अनुसार, बीना क्षेत्र के निवासी करन कुमार राम पुत्र श्याम सुंदर राम, निवासी काली मंदिर, चिल्काटाड़, थाना शक्तिनगर, द्वारा दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायालय ने 12 जून को भारतीय दंड संहिता की धारा 173(4) के तहत यह आदेश पारित किया।
प्रार्थी के अनुसार, वह 15 अप्रैल को नौकरी के संबंध में एक कार्यालय में गया था, जहां हेमंत डाकुआ, प्रवीण चौबे, रोहित चौबे, गणेश, प्रीतम, रंजीत मद्धेशिया और महानंद गिरी द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे अपमानित किया गया, गालियां दी गईं, धमकी दी गई और मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
पीड़ित द्वारा घटना की तत्काल सूचना थाना शक्तिनगर में दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। अब न्यायालय ने थाना प्रभारी शक्तिनगर को निर्देशित किया है कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाए और मामले की विवेचना संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी से कराकर जांच के निष्कर्ष से न्यायालय को अवगत कराया जाए।