बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। ABRPG स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अनपरा, सोनभद्र में आज एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणास्पद अवसर पर विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मिर्जापुर की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ एवं कुलसचिव श्री रामनारायण जी का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने आयोजन को अत्यंत गरिमामयी बना दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय विक्रम सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर माननीय कुलपति व कुलसचिव का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने अपने भाषण में कॉलेज की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का उल्लेख करते हुए विश्वविद्यालय-महाविद्यालय के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।
कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास, नैतिकता और राष्ट्र निर्माण की नींव है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में अनुशासन, स्पष्ट लक्ष्य और आत्मसमर्पण की भावना को अपनाएं।
कुलसचिव श्री रामनारायण ने महाविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति की सराहना करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अपने सभी संबद्ध महाविद्यालयों के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पबद्ध है। उन्होंने आगामी शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री के.सी. जैन एवं श्री आर.डी. सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बना दिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रीति मौर्य ने प्रभावशाली रूप से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अभय शंकर द्विवेदी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकगण— डॉ.अजय कुमार सिंह, डॉ.आलोक श्रीवास्तव, डॉ.अनुप कुमार द्विवेदी, डॉ.वंदना यादव सहित समस्त संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। यह आयोजन महाविद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं प्रेरणात्मक गतिविधियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।