दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। स्थानीय नगर के मक्तब जब्बरिया में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के पश्चात एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय अखाड़ा कमेटी दुद्धी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। यह बैठक इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर आलिजनाब रहीम बख्श ऊर्फ कल्लन खां की सरपरस्ती में सम्पन्न हुई।
केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के भंग होने के बाद रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आयोजित इस बैठक में नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए। सर्वसम्मति से फत्तेह मोहम्मद खां ऊर्फ मन्नू खां को कमेटी का नया सदर (अध्यक्ष) चुना गया। उनके चयन पर उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियों और मुबारकबाद के साथ उनका स्वागत किया।
सदर का पदभार ग्रहण करते हुए फत्तेह मोहम्मद खां ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि आगामी मोहर्रम का त्योहार सादगी से एवं शासन-प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाए। उन्होंने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने का भी संदेश दिया।
इस अवसर पर दुद्धी जामा मस्जिद के सचिव हाजी सय्यद फैजुल्ला, नायब सदर सय्यद लाडले, ठेकेदार मुख्तार अंसारी, राफे खां, मुजिफ खां, मक्तब जब्बरिया के प्रबंधक आशिफ खां, सरफराज शाह, शेख इम्तियाज, जोखन खलीफा, शरफू, मैनु, आशिफ, रिजवान, जीशान, फिरोज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने नए सदर के चयन को अखाड़ा कमेटी के लिए नई ऊर्जा और दिशा देने वाला बताया और उन्हें अपने सहयोग का आश्वासन भी दिया।