बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बारिश के साथ ही विद्युत आपूर्ति की पोल खुल गई है। थोड़ी बारिश और हवा चलते ही बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। विभाग की ओर से इसका कारण अचानक फाल्ट बताया जा रहा है। जहां एक ओर सरकार 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के दावे कर रही है, वहीं विद्युत उपखंड खड़िया की स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की हवा और बारिश में ही बार-बार बिजली गुल हो जाती है, जिससे गर्मी और उमस में रहना बेहद मुश्किल हो गया है।
ग्राम जमशीला में गुरुवार रात लगभग 11 बजे बिजली गुल हुई, जो शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे बहाल की गई। उसके बाद भी बार-बार कटौती जारी रही। इससे उपभोक्ताओं को न सिर्फ परेशानी हो रही है, बल्कि विद्युत उपकरणों के खराब होने की आशंका भी जताई जा रही है।
इस संबंध में जेई विकास दुबे ने जानकारी दी कि हाई टेंशन तार का इंसुलेटर खराब हो गया है और जगह-जगह पेड़ों की टहनियां गिरने से लाइन में फाल्ट हुआ है। मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।