Last Updated:
क्या आप जानते हैं विराट कोहली और जेनेलिया डिसूजा ने एक प्रोजेक्ट में साथ काम किया है. लेकिन उनकी एड फिल्म को बैन कर दिया गया था और अब एयर इंडिया विमान क्रैश के बाद वो एक बार फिर वायरल हो रही है.
हाइलाइट्स
- जेनेलिया और विराट ने एक एड फिल्म में काम किया था
- 32 सेकंड के विज्ञापन में कोहली फ्लाइट को ऑटोपायलट मोड में कर देते हैं
- अब हो रही इस विज्ञापन की आलोचना
नई दिल्लीः अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे में 241 यात्रियों की मौत हो गई थी, जिससे पूरा देश शोक में डूब गया है. इस हादसे के कुछ ही दिनों बाद, कई साल पहले का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर फिर से छाया हुआ है. इसमें स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उस समय की हीरोइन जेनेलिया हैं. 2011 में फास्ट ट्रैक का यह विज्ञापन उस समय बैन किया गया था. लेकिन अब ये एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
32 सेकंड के इस विज्ञापन में विराट कोहली पायलट और जेनेलिया एयर होस्टेस की भूमिका में हैं. जेनेलिया को विराट के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाया गया है और फिर विराट फ्लाइट को ऑटोपायलट मोड पर रखकर अकेले में उनके साथ समय बिताने चले जाते हैं. विज्ञापन एक शरारती मैसेज के साथ खत्म होता है कि फ्लाइट क्रू ने ऑटोपायलट का आविष्कार सिर्फ ऐसे ही मजे के लिए किया था. मजेदार होने की कोशिश के बावजूद, पायलट की लापरवाही और यात्रियों की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर चुटकुले हद पार कर गए. खासकर ऐसे समय में जब फ्लाइट के सफर को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं, इस बात की आलोचना हो रही है कि यह बिल्कुल भी हंसने वाली बात नहीं है.
एड पर प्रतिबन्ध क्यों लगाया गया?
इस विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाए जाने के तीन मुख्य कारण हैं. पहला, यह एयरलाइन कर्मचारियों का अपमान है. पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट की आलोचना की गई क्योंकि उनका कहना था कि ये विमानन पेशेवरों का अपमान करता है और उनकी गंभीर जिम्मेदारियों को हल्के में लेता है. दूसरा. यह दर्शाता है कि यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है. उस समय पायलटों द्वारा उड़ान के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को त्यागने और यात्रियों की सुरक्षा और जीवन को जोखिम में डालने के चित्रण को लेकर काफी हंगामा हुआ था. तीसरी वजह युवाओं के लिए गलत संकेत है. कई लोगों को लगा कि ये विज्ञापन बिल्कुल भी युवा दर्शकों के लिए नहीं बनाया गया था, और यह लापरवाह, गैरजिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देता है, जिससे युवा दिमागों में गलत संदेश जाता है. ऐसी शिकायतों के बाद, भारतीय विज्ञापन प्राधिकरणों ने तुरंत इसे प्रसारण से हटा दिया. हालांकि, यह वीडियो अभी भी ऑनलाइन है और शेयर किया जा रहा है.
यह फिर से वायरल क्यों हो रहा है?
एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद, यह विज्ञापन Reddit, X (Twitter) और Instagram पर फिर से ट्रेंड करने लगा है. कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि इस तरह के दिल दहला देने वाले वास्तविक जीवन के हादसे के बाद इस तरह का विज्ञापन देखना चौंकाने वाला और अनुचित है. जबकि कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि विज्ञापन को कैसे मंजूरी दी गई, अन्य लोग तर्क दे रहे हैं कि यह मौजूदा स्थिति में और भी अधिक अनुचित है. जबकि कुछ इसे पुराना मजाक बताकर खारिज कर रहे हैं, कई लोगों की राय है कि यह विज्ञापन मौजूदा समय में बहुत आहत करने वाला है. उस समय, विवाद का सितारों के करियर पर ज़्यादा असर नहीं पड़ा था.
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें