Last Updated:
Raid 2 OTT Release Date: साल 2025 की सुपरहिट फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. 240 करोड़ कमाने के बाद मूवी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी.जानिए कब और कहां रिलीज होगी क्राइम थ्रिलर फिल्म.
मेकर्स ने जारी कर दी फिल्म की रिलीज डेट.
हाइलाइट्स
- OTT पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म.
- मेकर्स ने कन्फर्म कर दी रिलीज डेट.
- जानिए कब और कहां दस्तक देगी मूवी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई थी. इसकी कहानी ने ऑडियंस के दिलों को जीत लिया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बंपर कमाई हुई और कलेक्शन 200 करोड़ के पार चल गया. थिएटर्स के बाद अब ‘रेड 2’ डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. जानिए कब और किस ओटीटी पर आप इस मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं.
अजय देवगन की ‘रेड 2’ की ओटीटी रिलीज की तारीख सामने आ गई है. मंगलवार को नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी गई. यह मूवी अगले ही कुछ दिनों में ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया, जिसमें अजय देवगन का इंटेंस लुक नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘आज से उल्टी गिनती शुरू. अमय पटनायक वापस आ गए है. एक नए केस और उसी पुराने जोश के साथ. रेड 2 देखिए 26 जून से नेटफ्लिक्स पर.’
View this post on Instagram