चितरंगी/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने गुरुवार को चितरंगी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास के उद्देश्य से जनपद पंचायत, चितरंगी के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
NCL द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत 119.98 लाख रुपये की राशि से चितरंगी ब्लॉक के ग्रामों में निम्नलिखित कार्य कराए जाएंगे। जिनमें पुलिया निर्माण – जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा, भूमिगत नाली निर्माण – स्वच्छता, जल निकासी और स्वास्थ्य में सुधार, चेक डैम निर्माण – वर्षा जल संरक्षण व दैनिक उपयोग हेतु स्वच्छ जल की उपलब्धता।
MoU पर एनसीएल की ओर से श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक (CSR) और जनपद पंचायत चितरंगी की ओर से श्री मानसिंह श्याम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर NCL के वरिष्ठ अधिकारी, जनपद पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि “NCL विगत 10 वर्षों में अपनी CSR पहलों के माध्यम से 10 लाख से अधिक लोगों को लाभ पहुंचा चुकी है। स्थानीय समुदाय के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कंपनी निरंतर सक्रिय है।” चितरंगी क्षेत्र में यह पहल बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेगी और स्थानीय जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी।