सिंगरौली/एबीएन न्यूज। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही परियोजना में गुरुवार को सीएमपीएफ त्रिपक्षीय समन्वय बैठक एवं पेंशन अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एनसीएल के पूर्व एवं वर्तमान कर्मियों की सीएमपीएफ (Coal Mines Provident Fund) एवं पेंशन संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए समन्वय स्थापित करना रहा।
बैठक में श्री सुमन सौरभ – क्षेत्रीय महाप्रबंधक, निगाही, श्री विनोद कुमार – क्षेत्रीय आयुक्त, सीएमपीएफ, श्री नवीन निश्चल – सहायक आयुक्त, सीएमपीएफ, श्री संजय सिन्हा – उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन/सीएमपीएफ), परियोजना स्तरीय जेसीसी सदस्य, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कर्मियों ने पेंशन भुगतान, सीएमपीएफ खाते, एवं लंबित मामलों से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं। सीएमपीएफ टीम द्वारा कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष लंबित मुद्दों के समाधान के लिए निर्दिष्ट समयसीमा में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। “एनसीएल समय-समय पर इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से पूर्व कर्मियों के अधिकारों की रक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करता है।” इस तरह के आयोजन कर्मियों में विश्वास और संतुष्टि को बढ़ाते हैं तथा प्रशासनिक पारदर्शिता की दिशा में सराहनीय पहल है।