सोनभद्र/नई दिल्ली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को सामाजिक दायित्व के तहत दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए “सीएसआर टाइम्स 2025 पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान नई दिल्ली में आयोजित 12वें राष्ट्रीय सीएसआर सम्मेलन में एनसीएल को “रिस्टोरिंग लाइव्स, रीबिल्डिंग होप्स” परियोजना के अंतर्गत पीएसयू श्रेणी में प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री बी. साईराम, निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, और निदेशक (तकनीकी) श्री सुनील प्रसाद सिंह ने टीम एनसीएल को बधाई दी और कहा कि, “एनसीएल परिधीय समुदाय के समग्र सामाजिक विकास के प्रति पूर्णतः समर्पित है।”
पुरस्कार समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, अर्जेंटीना गणराज्य के राजदूत श्री मारियानो अगस्टिन काउसिनो, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा, सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। एनसीएल की ओर से उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री साजिद नसीम ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
एनसीएल द्वारा अब तक सीएसआर मद से 283.80 लाख रुपये खर्च कर सिंगरौली एवं सोनभद्र क्षेत्र के 574 गांवों में 4979 दिव्यांग जनों को लाभान्वित किया गया है। कंपनी ने ज़िला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सिंगरौली के साथ साझेदारी में 3000 से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम सहायक उपकरण, तथा 1800 से अधिक को चिकित्सकीय सहायता प्रदान की है।
हाल ही में एनसीएल ने दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ई-रिक्शा वितरण योजना भी चलाई है। एनसीएल को इससे पहले डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली द्वारा देश के द्वितीय सर्वश्रेष्ठ डीडीआरसी प्रोजेक्ट के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है। यह संस्था सीएसआर के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और सामाजिक सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में लगातार कार्य करती रही है।