विंढमगंज/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवार के टोला सुइचट्टन में आदिवासियों की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को दर्जनों आदिवासी तहसील मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी दुद्धी को शिकायती पत्र सौंपा। आदिवासी जासो देवी, मंगरु भुईया, राजेश भुईया, हरि भुईया, बिहारी चेरो, अलियार भुईया, रामदेव भुईया और राम परीखा भुईया ने बताया कि उन्हें सरकार की ओर से पट्टे का आवंटन किया गया था। लेकिन गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
पीड़ित आदिवासियों ने कहा कि जब भी वे अपनी जमीन पर जोत-कोड़ करने का प्रयास करते हैं, दबंग लोग तरह-तरह की धमकियां देकर उन्हें रोक देते हैं। उन्होंने कहा कि डर और उत्पीड़न की वजह से वे कई दिनों से परेशान थे। किसी तरह साहस जुटाकर वे तहसील मुख्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत अधिकारियों के समक्ष रखी। प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि तत्काल टीम गठित कर जमीन की पैमाइश कराई जाएगी और अवैध कब्जे से मुक्त कराई जाएगी। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।