Last Updated:
Sumbul Touqeer Show Itti Si Khushi: सुम्बुल तौकीर लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. ‘इत्ती सी खुशी’ शो में वह अन्विता दिवेकर के किरदार में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि अब मैं फिर से अपने घर लौट आई हूं.
लंबे समय बाद टीवी पर हुई सुम्बुल तौकीर की वापसी.
हाइलाइट्स
- टीवी पर वापसी कर रहीं सुम्बुल तौकीर.
- ‘इत्ती सी खुशी’ शो में आएंगी नजर.
- इमली सीरियल से सुम्बुल को मिली पहचान
एक इंटरव्यू में सुम्बुल तौकीर ने नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ और टीवी पर वापसी को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि अब सबके साथ ‘इत्ती सी खुशी’ का पहला लुक शेयर कर पा रही हूं. मैं काफी समय से किसी ऐसे शो का इंतजार कर रही थी, जो मेरे दिल के करीब हो और अब मुझे ऐसा प्रोजेक्ट मिल गया है. मुझे पता है कि मेरे फैंस भी मेरी वापसी का इंतजार कर रहे थे. अब मैं फिर से अपने घर लौट आई हूं, वही कर रही हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है.’
कैसा है शो में सुम्बुल तौकीर का रोल?
किरदार से जुड़ गईं सुम्बुल तौकीर
क्या है इत्ती सी खुशी शो की कहानी?
नए टीवी शो ‘इत्ती सी खुशी’ की कहानी अन्विता दिवेकर नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. उसकी जिंदगी में तूफान तब आता है, जब उसकी मां की अचानक मौत हो जाती है. इसके बाद अन्विता अपने छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी अपने सिर पर ले लेती है. उसके पिता को शराब की बुरी लत है, जिसके चलते वह परिवार का ध्यान रख पाने में असमर्थ है. ऐसे हालात में अन्विता ही अपने घर और परिवार को संभालती है.’