Last Updated:
Fish Venkat Death News: तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट का 53 साल की उम्र में किडनी फेल होने से निधन हो गया. वह कई महीनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे.
फिश वेंकट साउथ की कई फिल्मों में नजर आए हैं.
हाइलाइट्स
- तेलुगु एक्टर फिश वेंकट का 53 साल की उम्र में निधन.
- किडनी फेल होने के कारण हैदराबाद में निधन.
- इंडस्ट्री में फिश वेंकट के निधन से शोक.
नई दिल्ली. तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन हो गया है. उन्हें ऑफ-स्क्रीन वेंकट राज के नाम से जाना जाता था. वह 53 साल के थे . हैदराबाद के एक अस्पताल में किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. पिछले कई महीनों से वह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें ठीक करनी की डॉक्टर्स कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो सके. इस खबर के बाद से इंडस्ट्री में शोक है.
ट्रांसप्लांट का खर्च था 50 लाख
प्रभास की मदद पर परिवार के आए थे 2 बयान
विलेन से कॉमेडियन बने फिश वेंकट की आखिरी फिल्म
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें