सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिले की चारों तहसीलों—ओबरा, राबर्ट्सगंज, घोरावल और दुद्धी—में जुलाई 2025 के तीसरे शनिवार को ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’’ का आयोजन शासन की मंशा के अनुरूप किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से किया जाए, जिससे शिकायतकर्ताओं को शीघ्र न्याय मिल सके।
ओबरा तहसील: ओबरा तहसील में जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
🔹 कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 शिकायतें मौके पर ही निस्तारित की गईं।
🔹 4 प्रकरणों का निस्तारण क्षेत्र में टीम भेजकर कराया गया।
🔹 कुल 6 मामलों का समाधान दिवस के दिन हुआ, शेष 59 मामलों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के कैम्प भी लगाए गए, जिनमें:
आयुष्मान कार्ड – 9 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए
दिव्यांग प्रमाण-पत्र – 5 लाभार्थियों को वितरित
दिव्यांग पेंशन आवेदन जानकारी – 2 लाभार्थियों को दी गई
श्रम विभाग पंजीयन – 6 श्रमिकों का पंजीकरण
श्रमिक नवीनीकरण – 1 श्रमिक का नवीनीकरण

समारोह में जिला विकास अधिकारी श्री हेमंत कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी श्री विवेक कुमार सिंह, तहसीलदार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, बीएसए श्री मुकुल आनंद पांडेय, डूडा परियोजना अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
राबर्ट्सगंज तहसील: तहसीलदार श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ।
🔹 कुल 99 शिकायतें प्राप्त हुईं
🔹 18 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया
🔹 5 टीमों को भेजकर 5 मामलों का निस्तारण कराया गया
🔹 कुल 23 मामलों का निस्तारण हुआ
🔹 शेष 76 प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया

घोरावल तहसील: समाधान दिवस का नेतृत्व उप जिलाधिकारी श्री प्रदीप कुमार यादव ने किया।
🔹 कुल 87 शिकायतें प्राप्त हुईं
🔹 8 मामलों का निस्तारण मौके पर
🔹 2 टीमों द्वारा 2 प्रकरणों का क्षेत्र में निस्तारण
🔹 कुल 10 प्रकरण निस्तारित, शेष 77 को त्वरित हल हेतु निर्देश

दुद्धी तहसील: मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
🔹 कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुईं
🔹 2 मामलों का तत्काल निस्तारण
🔹 1 टीम भेजकर 1 और मामला निस्तारित
🔹 कुल 3 मामलों का निस्तारण, शेष 64 प्रकरणों पर निर्देश जारी

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायतकर्ता को गंभीरता से सुना जाए और समाधान प्रक्रिया में उनकी संतुष्टि सुनिश्चित की जाए। साथ ही, विवादित भूमि मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त जांच से न्यायोचित कार्यवाही कर पीड़ितों को राहत दिलाई जाए।