Last Updated:
Best Crime Web Series on Zee5: नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे इंटरनेशल ओटीटी प्लेटफॉर्म को भारत में जी5 जैसा ओटीटी प्लेटफॉर्म टक्कर दे रहा है. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक कंटेंट वाली फिल्में और सीरीज हैं. जैसा की बीत कई सालों में ट्रेंड बदला है, ऑडियंस का क्राइम थ्रिलर फिल्में और सीरीज की तरफ रुझान बढ़ा है.
क्राइम थ्रिलर कंटेंट पसंद करने वाली ऑडियंस के लिए हम जी5 की पांच बेस्ट वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं. इनमें तीन सीरीज तो रियल लाइफ घटनाओं से इंस्पायर हैं. जबकि एक सुपरहिट कोरियन ड्रामा का हिंदी रीमेक है. दो सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं, जबकि एक सीरीज का तीसरा सीजन आना बाकी है. इन सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग भी धांसू है. कौन-सी हैं ये 5 सीरीज? आइए जानते हैं. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

इस क्रम में पहला नाम वेब सीरीज ‘अभय’ का आता है. इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं. सीरीज में कुणाल खेमू ने लीड रोल निभाया है. इसमें वह एक पुलिस ऑफिसर बने हैं, जो मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हैं. सीरीज में कई साइको क्रिमिनल दिखाए गए हैं. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

‘अभय’ के तीन सीजन आ चुके हैं. पहले सीजन की आईएमडीबी रेटिंग 8 है. जबकि दूसरे की 7.8 और तीसरे की 7.6 है. सीरीज के हर एपिसोड की कहानियां रियल लाइफ घटनाओं से इंस्पायर हैं, जिनमें से एक निठारी कांड पर भी आधारित है. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

दूसरी सीरीज क्राइम थ्रिलर सीरीज का नाम ‘ऑटो शंकर’ है. जी5 की यह सीरीज ऑरिजनली तमिल में बनी है लेकिन आप इसे हिंदी में भी देख सकते हैं. यह 1980 के दशक में चेन्नई के कुख्यात सीरियल किलर और गैंगस्टर गौरी शंकर की कहानी है. वह ऑटो चलाते-चलाते कई अवैध शराब, वैश्वयावृति और कई मर्डर करता है. इसलिए उसका नाम ऑटो शंकर पड़ा. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.9 है. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

वेब सीरीज ‘रंगबाज’ भी एक क्राइम ड्रामा है, जो देश की कई घटनाओं से इंस्पायर है. सीरीज भारत के पॉपुलर गैंस्टर और उनकी क्राइम की जर्नी को दिखाती है. सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं. तीनों सीजन में अलग-अलग गैंगस्टर की कहानी को दिखाती है. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

‘रंगबाज’ के पहले सीजन की कहानी शिव प्रकाश शुक्ला और दूसरे सीजन की कहानी आनंदपाल सिंह पर आधारित थी. जबकि तीसरा सीजन कथित तौर बिहार के गैंगस्टर से नेता बने शहाबुद्दीन से इंस्पायर बताया गया. इसके पहले सीजन की आईएमडीबी रेटिंग 8 है. जबकि दूसरे सीजन की 8.8 और तीसरे सीजन की 7.8 आईएमडीबी रेटिंग है. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

गुलशन देवैया और दृष्टि धामी स्टारर ‘दुरंगा’ भी जी5 की एक बेहतरीन सीरीज है. यह कोरियन ड्रामा ‘फ्लॉवर ऑफ एविल’ का एडेप्शन है. सीरीज में दृष्टि एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जबकि उनकी पति का किरदार गुलशन ने निभाया है. दोनों एक आइडल पति-पत्नी है. लेकिन कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

दृष्टि को अपने पति के डार्क पास्ट और उसकी सीरियल किलर वाली पहचान का पता चलता है. सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. दोनों ही सस्पेंस और ड्रामे से भरी है. गुलशन और दृष्टि की अदाकारी को सराहा गया, लेकिन रेटिंग कहानी और उनकी परफॉर्मेंस के मुताबिक नहीं मिल पाई. पहले सीजन की आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है जबकि दूसरे सीजनक की 7.2 है. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

दिव्येुंद शर्मा स्टारर ‘बिच्छू का खेल’ भी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है. सीरीज एक यंग राइटर की कहानी है, जो अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए क्राइम की दुनिया में उतरता है. सीरीज़ में मिस्ट्री, रिवेंज और दमदार डायलॉग्स हैं. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)

दिव्येंदु शर्मा की इस सीरीज को मिर्जापुर जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई, लेकिन खूब पसंद किया गया. एकता कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया था. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.5 है. (फोटो साभारः सीरीज पोस्टर)