बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना क्षेत्र स्थित डीएवी विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी के विरोध में क्षेत्र के संयुक्त श्रमिक संगठनों ने 25 जुलाई को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इस संबंध में श्रमिक संगठनों ने विद्यालय प्रबंधन को पूर्व में एक गंभीर पत्र सौंपते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
श्रमिक संगठनों का कहना है कि विद्यालय में छात्रों को बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं, जिससे उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं। शौचालयों की हालत खराब है, जिनमें साफ-सफाई और मरम्मत की आवश्यकता है।
पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। कक्षाओं में फर्नीचर टूटा हुआ है। गर्मी के मौसम में पंखे और कूलर की कमी बनी रहती है। बिजली की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डीजी सेट भी मौजूद नहीं है।
सीटू (CITU) के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एक माह पूर्व ही विद्यालय की इन समस्याओं से प्रबंधन को लिखित रूप से अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि विद्यालय की यह उदासीनता बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
प्रदर्शन में प्रमुख संगठनों और नेताओं में सीटू (CITU) – अध्यक्ष: मनोज कुमार शर्मा, सचिव: सूरज पांडे, आरसीएसएस (इंटक) – अध्यक्ष: गौकरण यादव, केएमएस (एचएमएस) – अध्यक्ष: अभिषेक सिंह, एनसीपीएमयू (एचएमएस) – सचिव: संजीव सिंह शामिल रहे। इन सभी संगठनों ने यह स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और गैर-राजनीतिक होगा। यदि विद्यालय और एनसीएल प्रबंधन ने जल्द ही सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और उग्र रूप देने की चेतावनी भी दी गई है।
संयुक्त श्रमिक मोर्चा ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के शैक्षणिक अधिकार और सुरक्षित वातावरण के लिए संघर्ष करने का संकल्प दोहराया है। वे चाहते हैं कि एनसीएल जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के अधीन विद्यालय में बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।