फिल्म ‘सैयारा’की रिलीज के बाद अब राजकुमार राव की फिल्म ठंडी पड़ती नजर आ रही है. सिनेमाघरों में दस्तक देने के 9 दिनों बाद ही ‘मालिक’ की कमाई में भारी गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में ‘मालिक’ के शनिवार के शुरुआती आंकड़े तो एक्टर का की चिंता बढ़ा सकते हैं.
दोनों फिल्मों के बीच तगड़ी टक्कर
राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म की रिलीज के बाद ही अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने ऐसी एंट्री की कि राजकुमार की फिल्म का पूरा गेम ही बिगाड़ दिया. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्रेज ऐसा देखा जा रहा है कि दोनों के बीच ही तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. राजकुमार राव की ‘मालिक’ में जहां वह गैंगस्टर बनकर लोगों का दिल जीत रहे हैं, वहीं मूवी में राजकुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अंशुमान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे जैसे एक्टर भी अपने किरदारों से लोगों का दिल जीत रहे हैं.
लाखों में सिमटती नजर आ रही ‘मालिक’
यहां देखें ‘मालिक’ का कलेक्शन
डे 1- 3.75 करोड़
ये भी पढ़ें:आ रा रा रा…क्योंकि सास भी कभी बहू थी में केतकी दवे की हो सकती है एंट्री, फैंस हुए एक्साइटेड
डे 2- 5.25 करोड़
डे 4- 1.75 करोड़
डे 6- 1.75 करोड़
डे 8- 0.73 करोड़
टोटल कलेक्शन- 22.72 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
बात अगर फिल्म ‘सैयारा’ की करें तो इस फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है. लोगों को फिल्म का प्लॉट काफी पसंद आ रहा है और इसे सबका पॉजिटिव रिव्यू मिला है. अहान और अनीत पड्डा की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है. बात अगर फिल्म की कमाई की करें तो फिल्म ने 2 दिन में शानदार कलेक्शन किया है.
बता दें कि कि ऐसे में फिल्म से उम्मीदें भी काफी की जा रही है. अब सबकी नजरें इसके वीकेंड के कलेक्शन पर आ टिकी है कि फिल्म आज यानी रविवार को कितना कलेक्शन करती है. फिल्म का पहला रविवार है, तो जाहिर है कि मेकर्स और फैंस को इससे ज्यादा उम्मीदें हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले संडे को कितना कलेक्शन कर पाती है?