Last Updated:
Bhojpuri Actress Aparnna Mallik: भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई प्रतिभा, अपर्णा मलिक को ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड शो 2025 में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब मिला है. उन्हें यह सम्मान इस वर्ष की सबसे चर्चित और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी फिल्म ‘सास बहू की पंचायत’ में दमदार अभिनय के लिए प्रदान किया गया.
<strong>पटना:</strong> अररिया की बेटी अपर्णा मलिक का जलवा मायानगरी तक गूंज रही है. अपनी पहले ही फिल्म सास, बहु की पंचायत में दमदार एक्टिंग कर अपर्णा मलिक ने सबका दिल जीत लिया. इस फिल्म के लिए अपर्णा को ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड शो 2025 में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब मुंबई में मिला है.

इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक प्रवीण गुदरी हैं. दोनों ने अपर्णा को एक ऐसी महिला किरदार में पेश किया, जो समाज के पारंपरिक ढांचों को चुनौती देती है. अपर्णा की स्क्रीन पर मौजूदगी और शानदार अभिनय ने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया.

पूर्णिया की बहु और अररिया की बेटी अपर्णा बेंगलुरु में पति के साथ रहती हैं. सास-बहु की पंचायत की सफलता से पहले अपर्णा ने अब तक आधा दर्जन से अधिक फिल्मों की शूटिंग कर चुकी हैं. तीन हिंदी फिल्में जिसमें शशांक रिलीज हो चुकी है और अन्य मायरा, तेरे मेरे दरम्यान, तीन तेलुगु फिल्में डेडलाइन, हाउ, वन बाय फॉर और एक कन्नड़ फिल्म भी शामिल है. अपर्णा मल्लिक देश ही नहीं, विदेशों में भी अपने अभिनय विधा का जलवा दिखा चुकी है.

कई भोजपुरी के गानों में भी इन्होंने अपना धमाल मचाया है. पवन सिंह, खेसारी, अंकुश राजा, रितेश पांडे, सहित सुपरहिट कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा कर चुकी हैं. भोजपुरी गाने फिजेला घरे लुगवा सहित कई गाने मिलियंस में व्यू बटोर चुके हैं.

अवॉर्ड मिलने अपर्णा मलिक ने कहा, “यह सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं, बल्कि मेरी मेहनत, मेरे माता-पिता के आशीर्वाद और मेरी टीम के विश्वास की जीत है. उन्होंने कहा कि मेरा काम उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणा बने, जो छोटे शहरों से बड़े सपने लेकर आती हैं. निर्देशक प्रवीण गुदरी और निर्माता प्रदीप सिंह का धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया.”

फिल्म ‘सास बहू की पंचायत’ महिला सशक्तिकरण और पारिवारिक संबंधों को केंद्र में रखकर बुनी गई एक कहानी है. इसमें महिलाओं की भूमिका, उनकी सोच, और सामाजिक बदलाव की ताकत को प्रमुखता से दर्शाया गया है. यूट्यूब पर भी यह फिल्म मौजूद है गर्दा मचा रही ही.