Last Updated:
Celeb Education: बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां काफी पढ़ी-लिखी हैं. किसी के पास एमबीबीएस की डिग्री है तो कोई विदेश से इकोनॉमिक्स का ज्ञान लेकर आया है.
Celeb Education: इन बॉलीवुड अदाकाराओं ने डिग्री लेने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की
हाइलाइट्स
- बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस काफी पढ़ी-लिखी हैं.
- एक ने एमबीबीएस और साइकोलॉजी की डिग्री ली है.
- सोहा अली खान ने विदेश से पढ़ाई के बाद बैंक में नौकरी की.
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस
1- Vidya Balan Education: सोशियोलॉजी में मास्टर्स हैं विद्या बालन

Vidya Balan Education: विद्या बालन पढ़ाई-लिखाई की रेस में काफी आगे हैं
2- Aditi Govitrikar Education: सुपरमॉडल से पहले बनीं डॉक्टर
अदिति गोवित्रिकर जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में भी नाम कमाया है. वह भारत की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही अदिति एक एमबीबीएस डॉक्टर और क्वॉलिफाइड साइकोलॉजिस्ट भी हैं. उन्होंने मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की, फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक्सटेंशन स्कूल से मास्टर ऑफ लिबरल आर्ट्स, साइकोलॉजी की पढ़ाई भी की.

Aditi Govitrikar Education: अदिति गोवित्रिकर को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है
3- Soha Ali Khan Education: लंदन से पढ़कर आईं सोहा अली खान
सोहा अली खान बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थीं. उन्हें अभी भी किताबें पढ़ने का काफी शौक है. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई नई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से की थी. इसके बाद सोहा अली खान ने इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) में एडमिशन ले लिया था. वहां से अंडरग्रेजुएशन डिग्री लेने के बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (London School of Economics) से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स किया. वह फोर्ड फाउंडेशन और सिटी बैंक में काम कर चुकी हैं.

Soha Ali Khan Education: सोहा अली खान ने बॉलीवुड में एंट्री से पहले कुछ समय तक नौकरी भी की
About the Author
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h…और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h… और पढ़ें