दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद स्थित जैन शिकंजी के सामने शनिवार रात करीब 11:45 बजे तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आकर दो कांवड़ियों की मौत हो गई। एंबुलेंस एक बाइक व स्कूटी से टकराई। इस दौरान तीन शिवभक्त चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को मेरठ स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां दो शिवभक्तों को मृत घोषित कर दिया गया। मरने वालों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, एंबुलेंस मेरठ की तरफ से एक मरीज को छोड़कर मोदीनगर आ रही थी। वहीं शिवभक्त हरिद्वार की तरफ जल लेने जा रहे थे। शिवभक्त स्कूटी व बाइक पर सवार थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर बाइक व स्कूटी से टकरा गई। ऐसे में दोनों गाड़ियों पर सवार शिवभक्त चपेट में आकर घायल हो गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे कांवड़ियों ने एंबुलेंस को रोक लिया। साथ ही हंगामा करने लगे। कांवड़ियों ने एंबुलेंस चालक व एक अन्य कर्मी को पकड़कर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजने के साथ ही कांवड़ियों को शांत कराया।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उनके बारे में पता किया जा रहा है। तीसरा शिवभक्त जो भर्ती है, उसकी हालत भी गंभीर है। माैके पर डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी भी पहुंचे और उन्होंने लोगों को शांत कराया। एंबुलेंस चालक को भी पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।