Top Web Series Based on Books Novels: वैसे तो आजकल किताबें कम ही लोगों के हाथों में दिखती हैं. उनकी जगह फोन और अब ओटीटी ने ले ली है. लोग धड़ल्ले से ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस तरह के प्रोजेक्ट्स भर-भरकर मौजूद हैं. लेकिन दर्शक ये नहीं जानते कि जिन फिल्मों या वेब सीरीज को उन्होंने इतने चाव से देखा है वो भी किसी नोवल या किताब से ही प्रेरित है. किताबों का जादू ही कुछ ऐसा है. जहां की सुपरहिट कहानियों को लेकर मेकर्स ने एक से एक तगड़ी फिल्में और वेब सीरीज बनाईं. ये प्रोजेक्ट्स खूब छाए भी और लोगों ने इन्हें खूब प्यार भी दिया. तो चलिए आज आपको ऐसी ही तगड़ी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिन्हें आपने खूब पसंद तो किया लेकिन ये नहीं जानते आखिर ये किस किताब या नोवल पर आधारित हैं. तो आज हम आपको बताएंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार की सबसे टॉप वेब सीरीज के बारे में. जिन्हें लोगों ने खूब प्यार दिया. कुछ के तो सीक्वल भी बने.
तो चलिए इस लिस्ट की शुरुआत करते हैं एक तड़कती भड़कती वेब सीरीज से. जिसमें कूट-कूटकर क्राइम ड्रामा और थ्रिलर भरा है. ये है द नाइट मैनेजर, जिसे 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. इसने फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2023 में 6 नॉमिनेशन हासिल किए थे. द नाइट मैनेजर साल 1993 के नोवल पर आधारित है. जिसका नाम भी यही था. इसे जॉन ले कैरे ने लिखा था. ये नोवल इतना पॉपुलर हुआ था कि साल 2016 में ब्रिटिश टीवी सीरीज भी बनी थी. द नाइट मैनेजर में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला, तिलोत्तमा शोम, रवि बहल से लेकर सास्वत चटर्जी जैसे सितारे नजर आए थे. इस सीरीज के 7 एपिसोड थे. जो साल 2023 में रिलीज हुआ था. इसे आईएमडीबी पर 8 की रेटिंग मिली है.
ग्रहण साल 2021 में आई एक वेब सीरीज है जिसके 8 एपिसोड थे. ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसकी खूब तारीफ हुई थी. आईएमडीबी पर भी इसे 8.3 की रेटिंग मिली थी. इसे शैलेंद्र कुमार झा ने डायरेक्ट किया था. इस अपराध सीरीज में पवन मल्होत्रा, जोया हुसैन, अंशुमान पुष्कर और वामिका गब्बी लीड रोल में रहे. ये सीरीज फेमस उपन्यास सत्य व्यास चौरासी पर आधारित है. इसकी कहानी एक आईपीएस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है. जो राजनीतिक हस्तक्षेप से परेशान होकर रिजाइन दे देती हैं. फिर वह फैसला लेती है कि वह कनाडा में अपने पुराने प्रेमी से शादी करेगी. तभी उसे पता चलता है कि उसके पिता दंगों के आरोपी हैं.
द एम्पायर साल 2021 में आई एक टीवी सीरीज है जो जियो हॉटस्टार पर मौजूद है. इस पीरियड ड्रामा में शबाना आजमी, कुणाल कपूर, डिनो मोरियो, दृष्टि धामी, ग्रेसी गोस्वामी, राहुल देव, खालिद सिद्दीकी, गिरीश सहदेव से लेकरनवेद असलम जैसे स्टार्स नजर आए थे. यह सीरीज Alex Rutherford की मशहूर किताबों की सीरीज Empire of the Moghul पर आधारित है. इसका पहला सीजन बाबर की कहानी पर केंद्रित है, जो मुगल साम्राज्य का संस्थापक था. इस हिस्टोरिकल ड्रामा, एक्शन और पीरियड सीरीज के निर्माता निखिल आडवाणी और डायरेक्टर मिताक्षरा कुमार हैं. अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो ये एक बार जरूर देखना चाहिए.
साल 2022 में आई द ग्रेट इंडियन मर्डर एक मिस्ट्री ड्रामा है जिसे तिग्मांशु धुलिया ने बनाया है. इस सीरीज के प्रोड्यूसर अजय देवगन हैं. जियो हॉटस्टार की ये सीरीज विकास स्वरूप की बेस्ट सेलिंग नोवल सिक्स सस्पेक्ट पर आधारित है. ये हिंदी, मराठी, तमिल और तेलुगू से लेकर कन्नड़, मलयालम और बंगाली में भी उपलब्ध है. स्टारकास्ट की बात करें तो रिचा चड्ढा, प्रतीक गांधी, आशुतोष राणा, जतिन गोस्वामी, रघुबीर यादव, शारिब हाशमी, शशांक अरोड़ा से लेकर रफ्तार (स्पेशल अपीरियंस) तक इसमें हैं. सीरीज की कहानी दिल्ली के एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस को सुलझाने पर हैं. जिसे लेकर 6 पर शक है.
चलिए अब आपको एक लीगल थ्रिलर सीरीज के बारे में बताते हैं. ये है रीता सान्याल जो कि अमित खान के क्राइम थ्रिलर उपन्यास रीता सान्याल के मुकद्दमें पर आधारित है. रीता सान्याल टीवी सीरीज को अभिरुप घोष ने डायरेक्ट की है. साल 2024 में आई इस सीरीज में रीता सान्याल का किरदार अदा शर्मा ने निभाया है जो एक तेज तर्रार वकील की भूमिका निभाती हैं. सीरीज में राहुल देव, अंकुल राठी से लेकर मानिक जैसे कलाकार भी हैं.