लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) श्री सुनील कुमार वर्मा ने दिनांक 26 जुलाई 2025 को लखनऊ से जैतीपुर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य रेल संरक्षा मानकों की समग्र समीक्षा, परिचालन व्यवस्था में सुधार तथा यात्री सुविधाओं के स्तर को और बेहतर बनाना था।
निरीक्षण के दौरान मार्ग में पड़ने वाले लेवल क्रॉसिंग, ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और अन्य संरक्षा संबंधित पहलुओं की गहन समीक्षा की गई। हरौनी में निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज (ROB) का भी निरीक्षण किया गया, जहां श्री वर्मा ने कार्य की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जैतीपुर स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग (NI) कार्यों का भी बारीकी से जायज़ा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान DRM श्री वर्मा ने सिग्नल व्यवस्था, रिले रूम, सिग्नल मेंटेनेंस तथा तकनीकी स्टाफ के कार्यों को भी बारीकी से परखा। उन्होंने अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने NI कार्य की गति, संरक्षा उपायों और कार्यस्थल पर उपलब्ध कराई जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि “कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए और किसी भी स्थिति में संरक्षा मानकों से समझौता न हो।”
DRM श्री वर्मा ने कहा कि “यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य रेल संरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके सफल पूर्ण होने से लखनऊ–जैतीपुर खंड पर ट्रेनों का संचालन और अधिक सुरक्षित, कुशल और निर्बाध हो सकेगा।”

इस निरीक्षण को लेकर रेलवे अधिकारियों में सतर्कता और सक्रियता देखी गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि विभाग संरक्षा व सुविधा दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।