रॉबर्ट्सगंज/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को अपराह्न 12:45 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) सोनभद्र द्वारा पीपीसी रॉबर्ट्सगंज, ब्लड बैंक तथा यूपीएचसी रॉबर्ट्सगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई खामियाँ सामने आईं, जिस पर संबंधित कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी गई और वेतन रोकने तक के निर्देश दिए गए।
पीपीसी रॉबर्ट्सगंज का निरीक्षण:
निरीक्षण के समय स्टाफ नर्स विजयलक्ष्मी, ओटी अटेंडेंट मालती, और साई हॉस्पिटल की दो प्रशिक्षु स्टाफ नर्सें उपस्थित थीं। स्वीपर सुशील लंच के उपरांत कार्य कर चुके थे। मीना भारती, सरोज, और एलएचवी विमला देवी टीकाकरण कार्य हेतु निर्धारित स्थलों पर गई थीं।
हालांकि, ड्यूटी में नामित स्टाफ नर्स कुमकुमलता अनुपस्थित पाई गईं, जबकि उन्होंने उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किए थे। इस पर उन्हें अनुपस्थिति मानते हुए स्पष्टीकरण मांगने और उत्तर संतोषजनक होने पर ही वेतन आहरण की अनुमति देने के निर्देश प्रभारी को दिए गए।
लेबर रूम रजिस्टर के निरीक्षण में पाया गया कि 25 जुलाई को भर्ती हुई मरीज बुशरा, पत्नी जाकिर हुसैन, की डिलीवरी के बाद छुट्टी तो दी गई, परंतु जननी सुरक्षा योजना हेतु आवश्यक विवरण जैसे आधार नंबर, बैंक विवरण, आशा का नाम व मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किया गया था। इसके लिए उपस्थित स्टाफ नर्सों को चेतावनी दी गई।

ब्लड बैंक का निरीक्षण:
01:00 बजे किए गए निरीक्षण में प्रभारी डॉ. अशोक कुमार उपस्थित मिले, परंतु डॉ. शुभम एवं वार्ड बॉय अनिल कुमार दो दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। दोनों के वेतन पर रोक लगाने और स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, जून माह के ड्यूटी रोस्टर से ही कार्य किया जा रहा था और जुलाई माह का रोस्टर तैयार नहीं किया गया, जिसे गंभीर अनियमितता मानते हुए प्रभारी को चेतावनी दी गई।
ब्लड स्टोरेज का रखरखाव भी उचित नहीं पाया गया, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए। मौके पर खाद्य एवं औषधि निरीक्षक राकेश मौर्या भी निरीक्षण करते हुए मौजूद थे।

यूपीएचसी रॉबर्ट्सगंज का निरीक्षण:
01:20 बजे मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया, जहां एएनएम छाया टीकाकरण कार्य कर रही थीं और आशा कार्यकर्ता कंचन व अनुराधा सहयोग दे रही थीं।
निरीक्षण अवधि तक 0-1 वर्ष के 12 बच्चों, 1-5 वर्ष के 5 बच्चों और 3 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका था। स्टाफ नर्स चंद्रकला सिंह एवं वर्तिका द्वारा 2 नई व 3 पुरानी गर्भवतियों की जांच और सलाह दी जा चुकी थी, जबकि 2 महिलाओं को अंतर्रा गर्भनिरोधक सेवाएं दी गई थीं।
ओपीडी में डॉ. जे.पी. सिंह मौजूद थे, जिन्होंने अब तक 126 मरीजों को देखा था। 6 मरीजों को एआरवी वैक्सीन दी गई थी।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका वार्ड 13 की सभासद अजमुन निशा स्वयं के इलाज हेतु उपस्थित थीं। उन्होंने सेवाओं और स्टाफ के व्यवहार को संतोषजनक बताया।

एटीएम किओस्क मशीन कार्यशील मिली, जहां अख्तरी नामक महिला की जांच हो रही थी और सुपरवाइजर आशुतोष मिश्रा सहयोग करते पाए गए। अब तक 30 मरीजों की जांच एटीएम से हो चुकी थी।
फार्मासिस्ट मनोज ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले, जानकारी मिली कि वे सीएमओ कार्यालय गए हुए थे। इस पर निर्देश दिया गया कि ड्यूटी समय में सभी कर्मचारी कार्यस्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।