नई दिल्ली/गोरखपुर। गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन शुक्ला को संसद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संसद रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली स्थित नया महाराष्ट्र सदन में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर मौजूद रहे।
रवि किशन को यह पुरस्कार उनकी प्रभावशाली संसदीय भागीदारी, प्रश्न पूछने की सक्रियता, बहसों में सहभागिता और निजी विधेयकों के प्रस्तुतीकरण जैसे ठोस आँकड़ों के आधार पर प्रदान किया गया। सांसद ने संसद में 123 प्रश्न पूछे, 14 महत्वपूर्ण बहसों में भागीदारी, 3 निजी विधेयक प्रस्तुत, लोकसभा में उल्लेखनीय उपस्थिति दर।
सम्मान मिलने के बाद रवि किशन ने कहा “यह केवल मेरा सम्मान नहीं, यह गोरखपुर की उस पवित्र मिट्टी की महक है जो अब दिल्ली की फिज़ाओं में महसूस की जा रही है। यह पूर्वांचल की जनता की निष्ठा और समर्थन की जीत है।” उन्होंने आगे कहा “मैं इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके नेतृत्व और मार्गदर्शन ने मुझे राष्ट्र और क्षेत्र की सेवा के लिए प्रेरित किया। साथ ही Prime Point Foundation और इसके संस्थापक श्री श्रीनिवासन जी का भी आभार, जिन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने वाली इस परंपरा को शुरू किया।”
बतादें कि रवि किशन संसद में लगातार शिक्षा, पूर्वांचल विकास, युवा रोजगार, फिल्म उद्योग, सीमा सुरक्षा और डिजिटल भारत जैसे अहम मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाते रहे हैं। उनके सक्रिय योगदान ने उन्हें संसद में एक सजग और प्रभावशाली जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित किया है। संसद रत्न पुरस्कारों की शुरुआत वर्ष 2010 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सुझाव पर हुई थी। इसका उद्देश्य उन सांसदों को सम्मानित करना है जो लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए संसद में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। चयन प्रक्रिया पूरी तरह डेटा आधारित होती है, जिसमें संसद सचिवालय और PRS Legislative Research द्वारा उपलब्ध कराए गए आँकड़ों को आधार बनाया जाता है।
जैसे ही यह खबर गोरखपुर पहुँची, सांसद रवि किशन के तारामंडल स्थित आवास पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाइयाँ बांटी गईं और जयघोष के बीच पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार है।