सोनभद्र/सिंगरौली/एबीएन न्यूज। एनसीएल की ब्लॉक-बी परियोजना द्वारा मंगलवार को निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत ग्राम सोलंग में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में ब्लॉक-बी परियोजना से चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर ग्रामीणों की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया। इसके अलावा, शिविर में उपस्थित सभी जरूरतमंद ग्रामीणों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में कुल 132 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी गई।
शिविर के दौरान परियोजना से नोडल अधिकारी (सीएसआर) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि एनसीएल द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है, जो सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनसीएल की सामाजिक जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।