पकड़े गए दोनों आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ककरौली पुलिस ने फर्जी ड्रोन उड़ाने के खेल का खुलासा किया है। दो युवक कबूतरों के गले व पैर में लाल व हरी लाइट बांधकर उन्हें उड़ाते थे। ककरौली पुलिस ने दो कबूतर व लाल व हरी लाइट बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके तीन साथी और भी प्रकाश में आए हैं। हरी व लाल लाइट दिल्ली से खरीदी थी।
