Last Updated:
शॉर्ट फिल्म ‘अलमारी का अचार’ ने जर्मनी में ‘बेस्ट शॉर्ट फिल्म’ का पुरस्कार जीता. फिल्म समलैंगिक कपल की इमोशनल जर्नी को बयां करती है. भारत का मान बढ़ाने वाले डायरेक्टर राकेश रावत ने अवॉर्ड जीतने पर खुशी जताई.
हाइलाइट्स
- शॉर्ट फिल्म ‘अलमारी का अचार’ ने जर्मनी में अवॉर्ड जीता
- फिल्म समलैंगिक कपल की इमोशनल जर्नी को बयां करती है
- निर्देशक राकेश रावत ने अवॉर्ड जीतने पर खुशी जताई
फिल्म की कहानी एक रूढ़िवादी भारतीय समाज के बीच समलैंगिक कपल की इमोशनल जर्नी बयां करती है. समाज और परिवार की उम्मीदों के बोझ के बीच उनका रिश्ता कैसे अपनी पहचान के लिए स्ट्रगल करता है, कहानी इस पर आधारित है. फिल्म में अहम भूमिकाओं में मनवेन्द्र त्रिपाठी और मनोज शर्मा हैं, जिन्होंने अपने गहरे और दमदार अभिनय से किरदारों में जान डाल दी है.
विशाल नाहर ने लिखी स्क्रिप्ट
राकेश रावत ने न सिर्फ फिल्म का निर्देशन किया, बल्कि कैमरावर्क और एडिटिंग की जिम्मेदारी भी खुद संभाली है. फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद विशाल नाहर ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत कनिष शर्मा ने तैयार किया है. कनिष ने संगीतकार और गायक की दोहरी भूमिका इस फिल्म के लिए निभाई है. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी.
सिंगर कनिष शर्मा ने जताई खुशी
कनिष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हमारी शॉर्ट फिल्म ‘अलमारी का अचार’ ने जर्मनी के इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में ‘बेस्ट शॉर्ट फिल्म’ का पुरस्कार जीता! इस कहानी को जीवंत बनाने वाले सभी लोगों को बधाई. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने इस फिल्म में संगीत निर्देशक और गायक के रूप में योगदान दिया.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें