विजय सेतुपति ने इन आरोपों पर खुलकर बात की. दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर राम्या मोहन ने एक्स (X) पर एक्टर के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, X पोस्ट अब हटा दी गई है.
मेरा परिवार परेशान, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है
साइबर क्राइम में दर्ज की शिकायत
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने साइबर क्राइम में शिकायत कर दी है. पिछले सात सालों से मेरे खिलाफ कई तरह की अफवाहें चलाई गई हैं. लेकिन इन सबका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा है और न आगे पड़ेगा.’ एक्टर ने कहा कि इन आरोपों का समय संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि मेरी नई फिल्म अच्छा कर रही है. शायद, कुछ जलन रखने वाले लोग सोचते हैं कि इस तरह के आरोप लगाकर वे फिल्म को नुकसान पहुंचा सकते हैं. लेकिन ऐसा होता नहीं है.’
कोई भी किसी के बारे में कुछ भी कह सकता है, बस…
क्या लगा विजय सेतुपति पर आरोप
आपको बता दें कि एक्टर पर आरोप लगाने वालीं राम्या मोहन ने दावा किया कि विजय सेतुपति ने एक लड़की का यौन शोषण किया है जिसे वह जानती है. पोस्ट में लिखा था, “@VijaySethuOffl ने ‘कारवां फेवर’ के लिए 2 लाख रुपये और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपये की पेशकश की है और सोशल मीडिया पर संत की तरह व्यवहार करते हैं.’ पोस्ट में यह भी उल्लेख किया गया था, ‘यह एक कहानी नहीं है. यह कई हैं और मीडिया इन पुरुषों की पूजा करता है जैसे वे संत हैं. ड्रग-सेक्स नेक्सस असली है. मजाक नहीं.’ पोस्ट में यह भी कहा गया था कि ‘ड्रग्स, हेरफेर, और उद्योग मानदंड के रूप में छिपी हुई लेन-देन शोषण’ कोलिवुड में व्यापक है. हालांकि, यह पोस्ट अब डिलीट कर दी गई है, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी.