Last Updated:
Hit and Run Case: हिट एंड रन केस में असम की पॉपुलर एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप बुरी तरह फंस गई हैं. उनकी कस्टडी खत्म हो गई है और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
हाइलाइट्स
- नंदिनी कश्यप हिट एंड रन केस में फंसीं.
- आज कोर्ट में पेश होंगी नंदिनी कश्यप.
- समीउल हक की मौत के बाद नंदिनी गिरफ्तार.
नंदिनी कश्यप की दो दिन की कस्टडी खत्म हो गई है. पुलिस ने उनकी जमानत याचिका का विरोध करते हुए हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की है. घटना 25 जुलाई की है जब देर रात गुवाहाटी के डाखिनगांव इलाके में नंदिनी की बोलेरो एसयूवी ने समीउल हक को टक्कर मार दी थी.
टक्कर मार फरार हो गई थीं नंदिनी कश्यप
इलाज के दौरान स्टूडेंट की हुई मौत
समीउल को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया. मंगलवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. समीउल के परिवार ने नंदिनी पर इलाज में मदद का वादा करने के बावजूद कोई सहायता न देने का आरोप लगाया है. परिवार का कहना है कि नंदिनी न तो अस्पताल आईं और न ही कोई संपर्क किया.
30 जुलाई को हुई नंदिनी कश्यप की गिरफ्तारी
थिएटर ग्रुप ने नंदिनी के साथ कैंसिल किया एग्रीमेंट
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) जयंत सारथी बोरा ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया था कि जिस रात यह घटना हुई, उस रात यातायात पुलिस को इसकी तुरंत जानकारी नहीं थी. नंदिनी ने 26 जुलाई को स्वेच्छा से पुलिस के सामने पेश होकर सहयोग किया था, इसलिए उस समय मेडिकल जांच की जरूरत नहीं पड़ी. इस बीच गुवाहाटी के एक प्रमुख थिएटर ग्रुप ने नंदिनी के साथ अपना एग्रीमेंट रद्द कर दिया है.