नई दिल्ली. विजय देवरकोंडा की फिल्म’किंगडम’ के ठीक 24 घंटे बाद दो बॉलीवुड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की टक्कर हुई. एक तरफ पर पर्दे पर तृप्ती डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की इमोशनल लव स्टोरी ‘धड़क 2’और दूसरी ओर मस्ती से भरपूर अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं.
Son Of Sardaar 2 Movie Live Updates: फैंस ने SOS 2 की रिलीज का मनाया जश्न
सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज से फैंस खुश हैं और सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं.
#AjayDevgn fans celebrated #SonOfSardaar2 with full josh and love.♥️🔥
Pure fan love, endless support and unmatched energy for #AjaySir ♥️
Well Done @Kapil_Thakar_Aj@ajaydevgn @mrunal0801#SOS2 #AjayDevgn pic.twitter.com/74DratZNTz
— Gaurav Mishra🇮🇳 (@Gaurav_5599) August 1, 2025
Son of sardar 2 Live Review Live: ‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी की परफॉर्मेंस को तृप्ति डिमरी ने बताया सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस
Son of sardar 2 Live Review Live: जब किसी कलाकार का अभिनय स्क्रीन से निकलकर दिल में उतर जाए, तब उसे सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं बल्कि ‘माइलस्टोन’ कहा जाता है. ऐसा ही कुछ तृप्ति डिमरी ने अपने को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी के बारे में कहा है. फिल्म धड़क 2 को देखने के बाद आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘ये सिद्धांत चतुर्वेदी के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है. फिल्म देखकर मैंने तुरंत उन्हें कॉल किया. मैं इमोशनली हिल गई थी.’ फिल्म में सिद्धांत का किरदार नीलेश, एक युवा जो अपने प्यार और पहचान के लिए समाज से टकराता है, बहुत ही गहराई से दर्शकों के दिल को छूता है.
Son of sardar 2 Live Review: सुनील शेट्टी ने किया अजय की फिल्म का रिव्यू
Of all the places in the world… London is where the madness unfolds!
Caught Son of Sardaar 2 with Jassi, Ajay & Ahan. Maannn watttaa a laugh riot!
And AJ that take on me…hilariouss. Ahan’s cracking up, I’m cracking up… rare to find a film that has generations howling… pic.twitter.com/m2hP1usWep
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) July 31, 2025
Dhadak 2 vs Son Of Sardaar 2 Live: अजय ने इस मामले में दी तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुवेर्दी को मात
धड़क 2 को क्रिटिक्स से अच्छी रेटिंग और परफॉर्मेंस के लिए सराहना मिल रही हो, लेकिन सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खींचने में अभी भी अजय देवगन की मास अपील कहीं आगे है. ये हन नहीं एडवांस बुकिंग इशारा कर रहा है. सन ऑफ सरदार 2 को अब तक 28,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. वहीं, धड़क 2 की सिर्फ 18,000 टिकट की बुकिंग हुई है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ की प्रीमियर नाइट में छाए फिल्म की स्टारकास्ट
‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज से पहले गुरुवार रात को फिल्म का प्रीमियर रखा गया जहां फिल्म की स्टारकास्ट रवि किशन, विंदु दारा सिंह, मृणाल ठाकुर के अलावा कई बड़े और फेमस चेहरे भी देखने को मिले.
Son Of Sardar 2: धमाके के साथ अजय की वापसी
पहली फिल्म की हंसी-मजाक और एक्शन को आगे बढ़ाते हुए अजय देवगन इस बार थोड़ा गंभीर, लेकिन उतने ही प्रभावशाली अंदाज में लौटे हैं. फिल्म में कुछ जबरदस्त पंचलाइन, हाई-वोल्टेज एक्शन और पारिवारिक भावनाएं भी मौजूद हैं.
Dhadak 2: नई जोड़ी, पुराना दर्द
करण जौहर के प्रोडक्शन की ये नई पेशकश पहली फिल्म से बिल्कुल अलग है। धड़क 2 में ना सिर्फ कहानी गहरी है, बल्कि तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की नई जोड़ी में एक अलग ही ताजगी नजर आती है। प्यार के जख्म, रिश्तों की उलझन और क्लास डिवाइड जैसे मुद्दों को फिल्म बड़े ही सलीके से छूती है.