05:16 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: 92 पर इंग्लैंड को पहला झटका
इंग्लैंड को पहला झटका आकाश दीप ने दिया। उन्होंने बेन डकेट को जुरेल के हाथों कैच कराया। वह 38 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। पहले विकेट के लिए डकेट और क्राउली के बीच 92 रन की साझेदारी हुई। अब क्राउली का साथ देने कप्तान ओली पोप आए हैं।
05:01 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: क्राउली-डकेट के बीच 70+ रन की साझेदारी
क्राउली और डकेट के बीच 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। फिलहाल इंग्लैंड भारत से 150+ रन पीछे है।
04:10 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: इंग्लैंड की पहली पारी शुरू
इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो चुकी है। जैक क्राउली और बेन डकेट क्रीज पर मौजूद हैं।
04:02 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: भारत की पहली पारी समाप्त
दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं हुई। आधे घंटे के भीतर पहली पारी 224 रन के स्कोर पर सिमट गई। शुक्रवार का खेल छह विकेट पर 204 के स्कोर से शुरू हुआ था। उस वक्त करुण नायर 98 गेंदों में 52 और वाशिंगटन सुंदर 45 गेंदों में 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। जोश टंग पहले करुण नायर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 109 गेंदों में आठ चौके की मदद से 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद गस एटकिंसन ने वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया। वह 55 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले आउट हो गए। आकाश दीप खाता खोले बिना नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने पांच विकेट लिए जबकि जोश टंग को तीन विकेट मिले वहीं, क्रिस वोक्स ने एक सफलता हासिल की।
03:49 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: करुण के बाद सुंदर आउट
भारत को आठवां झटका लगा है। गस एटकिंसन ने वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया। वह 55 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। अब आकाश दीप का साथ देने मोहम्मद सिराज आए हैं।
03:45 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: भारत को सातवां झटका
भारत को सातवां झटका जोश टंग ने दिया। उन्होंने करुण नायर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब वाशिंगटन सुंदर का साथ देने आकाश दीप आए हैं।
03:30 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू
दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। करुण नायर 98 गेंदों में 52 और वाशिंगटन सुंदर 45 गेंदों में 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। शुक्रवार का खेल छह विकेट पर 204 रन से शुरू हो रहा है।
03:20 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: बुमराह को रिलीज किया गया
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रिलीज कर दिया गया है। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को दी। वह अब भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए चुने गए स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।
🚨 NEWS 🚨
Jasprit Bumrah released from squad for fifth Test.
Details 🔽 #TeamIndia | #ENGvINDhttps://t.co/nqyHlIp6fZ
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
03:02 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: भारत की प्लेइंग 11 में चार बदलाव
03:01 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: एटकिंसन ने अपने दूसरे ओवर में जायसवाल को आउट किया
सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे एटकिंसन ने अपने दूसरे ओवर में जायसवाल (02) को आउट किया। मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा क्योंकि अंदर आती गेंद स्टंप्स पर लगती। अन्य तेज गेंदबाजों जोश टंग और जेमी ओवरटन को नियंत्रण बनाए रखने में दिक्कत हुई। टंग ने अपने पहले ओवर में 12 रन दिए जिसमें स्टंप के दोनों ओर दो वाइड के जरिए 10 रन शामिल थे। खेल के पहले घंटे में भारत का स्कोर एक विकेट पर 36 रन हो गया। अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल (14 रन) आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। क्रिस वोक्स की शॉर्ट गेंद को कट करने की कोशिश में वह विकेटों पर खेल गए। सुदर्शन ने टंग और वोक्स की गेंदों पर चौके जड़े जबकि मौजूदा सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज गिल ने ओवरटन की गेंद को कवर के ऊपर से चार रन के लिए भेजा और फिर पुल करके दोनों ओर बाउंड्री लगाई।