Last Updated:
Salman Khan Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. इस रियलिटी शो का नया सीजन 24 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है.
रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ नए सीजन के साथ टीवी पर वापस लौट रहा है. हाल ही में मेकर्स ने 19वें सीजन टीजर रिलीज किया, जिसने फैंस एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया. इस बीच हम आपको कुछ नाम बताते है, जिन्होंने ‘बिग बॉस 19’ के ऑफर को मना कर दिया. यहां पर देखिए पूरी लिस्ट.

राम कपूर: अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में आए राम कपूर ने Filmibeat को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह कभी भी इस रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनेंगे, भले ही उन्हें इसके लिए 20 करोड़ रुपये ही क्यों न ऑफर किए जाए.

मल्लिका शेरावत: कुछ दिनों पहले चर्चा रही कि बोल्ड अदाकारा मल्लिका शेरावत ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनने जा रही हैं. लेकिन उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. उन्होंने लिखा, ‘सभी अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए, मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं और कभी नहीं करूंगी. धन्यवाद.’

राज कुंद्रा: शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम भी ‘बिग बॉस 19’ के संभावित कंटेस्टेंट्स में शामिल था, खासकर द ट्रेटर्स में उनकी भागीदारी के बाद. हालांकि, Siasat.com की रिपोर्ट के अनुसार, राज कुंद्रा, सलमान खान के शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

गौरव तनेजा: पूर्व पायलट से यूट्यूबर बने गौरव तनेजा को कथित तौर पर ‘बिग बॉस 19’ के लिए संपर्क किया गया था. हालांकि, अपने लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस शो का हिस्सा नहीं हैं.

जन्नत जुबैर: पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर जन्नत जुबैर को भी कथित तौर पर ‘बिग बॉस 19’ में पार्टिसिपेट करने के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया है.

अंशुला कपूर: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने हाल ही में The Traitors में भाग लिया था. लेकिन उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है, क्योंकि फिलहाल वह मेंटली इसके लिए तैयार नहीं हैं.

पूरव झा: पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पूरव झा ने भी कथित तौर पर ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर ठुकरा दिया है. हालांकि, उन्होंने प्राइम वीडियो के ‘द ट्रेटर्स’ में अच्छी परफॉर्मेंस दी थी.