Last Updated:
Bollywood Actress Life Story: 90 की पॉपुलर एक्ट्रेस कभी स्टारडम के पीछे नहीं भागीं, उन्होंने अपनी शर्तों पर इसे गढ़ा. हालांकि, एक रेप सीन के बाद उन्हें फिल्मों में अच्छे रोल मिलना बंद हो गए थे. वे आमिर खान के साथ एक फिल्म से दर्शकों की चहेती बन गई थीं, लेकिन वे अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रोमांटिक रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में रहीं.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस ने 1991 की फिल्म ‘कुर्बान’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘खिलाड़ी’, ‘मासूम’ जैसी फिल्मों से खास पहचान बनाई. गाने ‘पहला नशा’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया, जिसमें आमिर खान के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों के दिलों को छू गई. 90 की टॉप एक्ट्रेस होने के बावजूद उनका करियर एक सीन की वजह से तबाह हो गया. (फोटो साभार: Videograb)

आयशा जुल्का फिल्म ‘दलाल’ में मिथुन चक्रवर्ती के अपोजिट नजर आई थीं, जिसमें एक खास सीन उनकी अनुमति के बिना शूट हुआ था, जिसकी वजह से काफी विवाद हुआ. फिल्म में रेप सीन आयशा की बॉडी डबल के जरिये शूट हुआ, जिसके बारे में उन्हें नहीं बताया गया था.

फिल्म ‘दलाल’ की शूटिंग के वक्त आयशा जुल्का, फिल्ममेकर से भिड़ गई थीं. बॉलीवुडशादी.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, आयशा को फिल्म के ट्रायल शो में नहीं बुलाया गया था, लेकिन बाद में एक जर्नलिस्ट ने विवादित सीन के बारे में बात की, तो वे हैरान रह गईं. आयशा को रेप सीन के बारे में पता चला, तो उन्हें सदमा सा लगा. एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा से पूछा, तो उन्होंने इनकार कर दिया. कह सकते हैं कि फिल्ममेकर की गलती ने आयशा जुल्का का करियर तबाह कर दिया था. उन्होंने नैतिक मूल्यों की पैरवी करते हुए गलत चलन खत्म करने की बात कही थी. (फोटो साभार: Instagram@ayesha_jhulka)

आयशा जुल्का की रोमांटिक लाइफ के आगे उनके फिल्मी करियर की उपेक्षा हुई. एक्ट्रेस का नाम कई टॉप हीरो के साथ जुड़ा, जिनमें अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और मिथुन चक्रवर्ती का नाम शामिल है. उनकी दो बार सगाई हुई. पहली 1991 में रवि बहल से, फिर 1993 में अरमान कोहली से, लेकिन शादी से पहले ही उनका बंधन टूट गया.

नाना पाटेकर के साथ आयशा जुल्का का कथित अफेयर उनके गुस्सैल स्वभाव की वजह से टूट गया. अरमान कोहली के साथ हुए ब्रेकअप ने उन पर गहरा असर डाला. आयशा जुल्का ने अपने हमउम्र सितारों के उलट कभी बच्चे पैदा करने का निर्णय नहीं किया. वे अक्सर कहती थीं कि उनका मां बनने में कोई रुचि नहीं है, बल्कि उन्होंने खुद को नेक काम में लगा लिया. (फोटो साभार: Instagram@ayesha_jhulka)

फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान आयशा जुल्का बुरी तरह घायल हो गई थीं. क्लाइमैक्स में स्टेडियम सीक्वेंस के दौरान एक कील उनके माथे पर लग गई थी. उन्हें टांगे लगाने की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने शूटिंग जारी रखी. उनका माथा लाल टेप से ढका रहा. वह सीन मूवी का आइकॉनिक सीन बन गया जो बताता है कि आयशा जुल्का काम को लेकर कितनी जुनूनी और मेहनती थीं. (फोटो साभार: Instagram@ayesha.jhulka)

आयशा जुल्का ने जानवरों की बेहतरीन के लिए काम किया. अनाथालय के साथ मिलकर काम किया. उन्होंने एक गांव को भी गोद लिया, ताकि हाशिये पर रह रहे लोगों की मदद कर सकें. (फोटो साभार: Instagram@ayesha.jhulka)

आयशा जुल्का की जिंदगी में ऐसा भी वक्त आया, जब उन्हें स्लिप डिस्क की वजह से हफ्तों बेड पर लेटे रहना पड़ा था. एक्ट्रेस का वजन ही नहीं बड़ा, फिल्मों में उन्हें मौके मिलना कम हो गए. एक्ट्रेस ने फिर बिना शोर-शराबे के फिल्म ‘जीनियस’ से कमबैक किया. वे ओटीटी में भी दिखीं. (फोटो साभार: Instagram@ayesha.jhulka)