Last Updated:
फिल्म ‘सैयारा’ की इमोशनल कहानी ने युवाओं पर गहरा असर डाला. सिनेमाघरों में नौजवान रोते नजर आए. अब एक नई फिल्म का रिव्यू करते वक्त डायरेक्टर आदित्य कृपलानी रोने लगे. उन्होंने फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आदित्य कृपलानी ने ‘धड़क 2’ की तारीफ की.
- सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का शानदार अभिनय.
- ‘धड़क 2’ तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का रीमेक है.
डायरेक्टर ने वीडियो साझा करते हुए एक लंबा कैप्शन लिखा, ‘शाजिया और धर्मा प्रोडक्शंस की टीम, आपको सलाम. राहुल बदवेलकर, शानदार स्क्रिप्ट. जाकिर हुसैन, आपने क्या खूबसूरत काम किया है. अनु भाटेपुरिया, आपने भी. मैंने आपकी एक और फिल्म देखी थी जिसका नाम था ‘थर्सडे स्पेशल’. सौरभ सचदेवा, आप बहुत अच्छे थे. बहुत अच्छे. खूबसूरत. हरीश खन्ना, आप बहुत खूबसूरत थे. खासकर उस आखिरी घर के सीन में. बहुत ही भावुक. मंजिरी पुपाला, फिर से शानदार काम. आपके लिए बहुत खुश हूं. दीक्षा जोशी और विपिन, हमेशा की तरह शानदार काम. खासकर कॉलेज में अपमान वाले सीन में, खूबसूरत.’
View this post on Instagram
![]()










