Last Updated:
शाहरुख खान के पहले नेशनल अवार्ड जीतने पर उनकी बेटी सुहाना खान और गौरी खान ने खुशी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया कुछ दुर्लभ फोटोज शेयर करके शाहरुख खान के लिए प्यार जताया है.
हाइलाइट्स
- ‘जवान’ में एंटरटेनमेंट के साथ खास मैसेज भी है.
- शाहरुख की जीत पर बेटी सुहाना ने शेयर की बचपन की फोटो.
- शाहरुख खान ने ‘जवान’ में दोहरी भूमिका निभाई है.
शाहरुख की ऐतिहासिक जीत पर सुहाना खान और गौरी खान ने सोशल मीडिया पर अपना प्यार, गर्व और खुशी जाहिर की. सुहाना ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली ब्लैक-एंड-व्हाइट थ्रोबैक फोटो साझा की, जिसमें शाहरुख उन्हें अपनी बाहों में उठाए हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बेडटाइम स्टोरीज से लेकर ऐसी कहानियां जो दिल पर छाप छोड़ती हैं, कोई भी उन्हें आपकी तरह नहीं सुनाता. बधाई हो. सबसे ज्यादा प्यार.’

(फोटो साभार: Instagram@suhanakhan2)

(फोटो साभार: Instagram@gaurikhan)
‘जवान’ एंटरटेनमेंट के साथ दिया मैसेज
‘जवान’ को एटली ने निर्देशित किया है. शाहरुख ने फिल्म में दिलचस्प रोल निभाया है. फिल्म ने भ्रष्टाचार, किसान आत्महत्याएं और सरकारी उदासीनता जैसे अहम सामाजिक मुद्दों को उठाया, साथ ही हाई-ऑक्टेन एक्शन और इमोशन-पैक्ड ड्रामा भी पेश किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली साबित हुई. शाहरुख खान की जीत का जश्न न सिर्फ फैं, बल्कि उनके सबसे करीबी लोग भी मना रहे हैं.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें