Last Updated:
Palang Kare Hala Song: प्रदीप पांडे चिंटू भोजपुरी गाना ‘पलंग करे हाला’ धमाल मचा रहा है. वीडियो में वह प्रीति ध्यानी के साथ बेडरूम में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
हाइलाइट्स
- ‘पलंग करे हाला’ गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
- प्रदीप पांडे और प्रीति ध्यानी की केमिस्ट्री बेहतरीन है.
- वायरल हुआ प्रदीप पांडे चिंटू का गाना ‘पलंग करे हाला’.
नई दिल्ली. प्रदीप पांडे चिंटू भोजपुरी सिनेमा के टॉप सितारों में से एक हैं. उनकी गायकी भी बहुत शानदार है. प्रदीप पांडे का एक भोजपुरी गाना इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है, जिसका नाम है ‘पलंग करे हाला’. इस गाने में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ प्रीति ध्यानी की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. यहां पर देखिए ‘पलंग करे हाला’ का वीडियो….
भोजपुरी गाने ‘पलंग करे हाला’ को छोटे बाबा और अलका झा ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल विनय निर्मल ने लिखे हैं और म्यूजिक से छोटे बाबा ने सजाया है. इस गाने में प्रदीप पांडे और प्रीति ध्यानी बेडरूम में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ‘पलंग करे हाला’ भोजपुरी फिल्म माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही का गाना है. इस मूवी में प्रदीप पांडे चिंटू और प्रीति ध्यानी के अलावा सुशील सिंह, मनोज टाइगर, प्रकाश जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे.
![]()










