Last Updated:
Tamannaah Bhatia Reacts on Dating Rumours: तमन्ना भाटिया अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर के लिए सुर्खियों मे रही हैं. विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद तमन्ना भाटिया के अफेयर्स पर खूब बातें हुईं. एक्ट्रेस को लेकर अफवाहें थीं कि वे दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को डेट कर चुकी हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ उनकी शादी की अफवाह उड़ी थी. एक्ट्रेस ने अब अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है.
नई दिल्ली: तमन्ना भाटिया की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती, डांस और अभिनय से लाखों लोगों को दीवाना बनाया है. लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. उन्हें लेकर लंबे वक्त से अफवाहें थीं कि वे विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक जैसे क्रिकेटरों को डेट कर चुकी हैं.

तमन्ना भाटिया अक्सर अफवाहों के केंद्र में होती हैं. उन्होंने अब अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है. तमन्ना ने भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली संग अपने कथित रिलेशनशिप पर कहा, ‘मुझे बहुत बुरा लगता है क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक दिन मिली थी. मैंने शूट के बाद कभी विराट से मुलाकात नहीं की. ना मैंने उनसे बात की, ना उनसे मिली हूं.’

तमन्ना और विराट की एक तस्वीर उनके एक विज्ञापन शूट से वायरल हो गई थी, जिससे 2010 की शुरुआत में अफवाहें फैल गई थीं कि दोनों डेट कर रहे हैं. लेकिन जैसा कि उन्होंने बताया कि यह सिर्फ प्रोफेशनल बातचीत थी, इससे ज्यादा कुछ नहीं. (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

तमन्ना को लेकर दूसरी अफवाह है कि उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से गुपचुप शादी की थी. दोनों को एक ज्वेलरी स्टोर में एक-साथ देखा गया था. तमन्ना ने हंसते हुए कहा, ‘हां, इंटरनेट की मानें, तो मैं थोड़े वक्त के लिए अब्दुल रज्जाक से शादी कर चुकी थी.’ (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

तमन्ना भाटिया ने हाथ जोड़कर मजाक में कहा, ‘मुझे माफ करें, आपके दो-तीन बच्चे हैं. मुझे नहीं पता था कि आपकी जिंदगी क्या है!’ उन्होंने अफवाह को शर्मनाक बताते हुए साफ किया कि वायरल फोटो एक ज्वेलरी स्टोर के लॉन्च की थी, जिसमें दोनों इत्तेफाक से मौजूद थे. (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

तमन्ना ने आगे कहा, ‘यह बहुत अजीब है. जहां कोई भी ताल्लुक नहीं होता है, वहां लोग बना देते हैं. लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते. वक्त लगता है, आप इसे स्वीकार करने लगते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते. जिसे जैसा सोचना है, वह वैसा ही सोचेगा. आप सबको बैठ के कंट्रोल नहीं कर सकते.’ (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

तमन्ना अफवाहों को सहजता, मजाकिया अंदाज में लेती हैं. तमन्ना को ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ में काफी पसंद किया गया था. (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

तमन्ना ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है. उन्होंने साल 2005 की फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. साल 2015 की फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ से तमन्ना काफी मशहूर हुईं, जिसमें उनके किरदार की काफी तारीफ हुई थी.(फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)
![]()










