Last Updated:
Karisma Kapoor Marriage Life: संजय कपूर के साथ करिश्मा कपूर की शादीशुदा जिंदगी तकलीफदेह थी. उन्होंने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए. आखिरकार उनका तलाक हो गया. करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर ने एक बार अपने पूर्व दामाद संजय कपूर की जमकर आलोचना की थी.
नई दिल्ली: करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी में बहुत सी परेशानियां थीं और तलाक भी काफी विवादित रहा. दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए. करिश्मा ने संजय पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था, जबकि संजय ने कहा कि करिश्मा ने उनसे पैसों के लिए शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram@therealkarismakapoor)

करिश्मा कपूर-संजय कपूर के तलाक के रिएक्शन ने हर रोज सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि वे एक-दूसरे पर तीखे बयान दे रहे थे. करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने संजय पर खुलकर हमला किया और उन्हें घटिया आदमी कहा. (फोटो साभार: Instagram@therealkarismakapoor)

रणधीर कपूर ने अपनी बेटी की शादी के बारे में बात करते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने संजय कपूर की आलोचना करते हुए ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि संजय एक घटिया आदमी है. (फोटो साभार: IMDb)

रणधीर कपूर ने कहा, ‘मैं कभी नहीं चाहता था कि करिश्मा उससे शादी करे. उसने कभी अपनी पत्नी की परवाह नहीं की. वह उसके साथ गलत कर रहा है और दूसरी महिला के साथ रह रहा है. पूरा दिल्ली जानता है कि वह कैसा है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता.’ (फोटो साभार: Instagram@therealkarismakapoor)

रणधीर कपूर का रिएक्शन तब आया, जब संजय ने दावा किया कि करिश्मा ने उनसे पैसों के लिए शादी की थी. करिश्मा के वकील क्रांति साठे ने संजय के आरोपों को अदालत में खारिज कर दिया. (फोटो साभार: Instagram@therealkarismakapoor)

संजय ने करिश्मा पर पत्नी, बहू और मां के रूप में असफल होने का आरोप लगाया, साथ ही दावा किया कि उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. (फोटो साभार: IMDb)

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं – समायरा और कियान. करिश्मा शादी के बाद दिल्ली चली गईं, लेकिन 2011 में बच्चों के साथ मुंबई लौट आईं. (फोटो साभार: IMDb)

संजय कपूर का 12 जून 2025 को लंदन में निधन हो गया. उनके निधन के दो महीने बाद 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति विवाद पर विवाद हो रहा है. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, करिश्मा भी उनकी संपत्ति में हिस्सेदारी के लिए कानूनी दावा करने का अवसर तलाश रही हैं. (फोटो साभार: IMDb)