Last Updated:
ओटीटी पर इन दिनों एक से बढ़कर एक सीरीज मौजूद हैं.अब ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां लोग अपनी पसंद का कंटेंट घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ट्विस्ट और सस्पेंस आपका दिमाग हिला देगा.
नई दिल्ली. आजकल जब डिजिटल कंटेंट की बाढ़ है, तब कई बेहतरीन वेब सीरीज बिना किसी शोर शराबे के ही ओटीटी पर दस्तक देती है. लेकिन माउथ पब्लसिटी की इन सीरीज को ऐसा फायदा मिलता है कि हर कोई इन सीरीज को देखने के लिए बेचेन हो उठता है. खासतौर पर Amazon Prime Video पर कई ऐसी दमदार ट्विस्ट वाली सस्पेंस सीरीज मौजूद हैं जो आपने एक बार देख ली तो बार-बाद देखना चाहेंगे.

पहली है ‘अफसोस’, गुलशन देवैया स्टारर यह डार्क कॉमेडी एक अजीब लेकिन शानदार कहानी पर बेस्ड है. एक डिप्रेशन से जूझ रहा लेखक बार-बार खुद को खत्म करने की कोशिश करता है, फिर वह एक सुपारी किलर को खुद को मारने के लिए हायर कर लेता है, लेकिन अचानक उसे जिंदगी में जीने की वजहें मिलने लगती हैं और अब उसे अपनी ही सुपारी रुकवानी है! कहानी में इतने ट्विस्ट हैं कि आप हैरान हो जाएंगे.

दूसरी है ‘लाखों में एक’ इस सीरीज का पहला पार्ट एक छोटे शहर के लड़के (आकाश) की कहानी है, जिसे जबरन आईआईटी कोचिंग में भेजा जाता है, वहां उसका संघर्ष भारतीय शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई उजागर करता है. दूसरे सीजन में डॉ. श्रेया (श्वेता त्रिपाठी) की कहानी है, जो एक गांव में लगे हेल्थ कैंप में शामिल होती हैं, इसमें दिखाया है कि वह कैसे भ्रष्ट सिस्टम से जूझती है.

तीसरी है ‘बेस्टसेलर’, जिसमें श्रुति हासन, मिथुन चक्रवर्ती और अर्जुन बाजवा जैसे सितारे नजर आए थे. इस थ्रिलर कहानी ने सभी का दिल जीत लिया था.जो जाने माने लेखक की कहानी चुराकर अपनी किताब छाप देता है. सीरीज में कई कई रहस्य और चालें, जो कहानी को और भी चौंकाने वाला बना देती हैं.

<br />’बंबई मेरी जान’ ये सीरीज साल 1964 की मुंबई पर आधारित इस क्राइम थ्रिलर में दिखाया गया है कि कैसे एक ईमानदार पुलिसवाला (इस्माइल कादरी) शहर से गैंगस्टरों को हटाना चाहता है. लेकिन उनके सामने आने वाली परेशानियों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाता.

एक सीरीज है ‘अधूरा’, एक स्कूल रीयूनियन में अतीत की भयानक परछाइयां लौटती हैं. एक रहस्यमयी बच्चा और 15 साल पुराना गुनाह . डर, रहस्य और थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज को देखकर आपका दिन बन जाएगा.

<br />सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’, स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान की ये सीरीज यूं तो कॉमेडी से भरपूर है. कहानी एक आम लड़के रॉनी भाईया की कहानी के इर्द गिर्द घूमती है, लेकिन वो अपने चाचा को विधायक बताकर हर मुश्किल से निकलने की कोशिश करता है. छोटे शहर की पृष्ठभूमि, मजेदार किरदार और गजब की टाइमिंग इस सीरीज को देखने लायक बनाते हैं.

आखिरी हैं ‘वेल्ला राजा’, ये सीरीज Amazon Prime की पहली तमिल वेब सीरीज है। ड्रग माफिया डेवा की कहानी है, जो पुलिस से बचने के लिए एक पुरानी लॉज में छुप जाता है। उसी जगह कई और लोग भी फँसे होते हैं, और फिर शुरू होता है एक खतरनाक खेल। एक्शन, थ्रिल और चौंकाने वाली घटनाएं इसे खास बनाती हैं.