लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारतीय रेलवे द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 5 अगस्त 2025 को रेलवे कर्मचारियों, रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों एवं कुलियों द्वारा श्रमदान किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर सफाई कार्य के साथ-साथ यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वर्कशॉप भी आयोजित की गई।
वर्कशॉप में रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों को स्वच्छता के महत्व और इसके लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी उपस्थित लोगों ने “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” का संकल्प लेते हुए स्टेशन एवं ट्रेनों को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की शपथ ली।
इस अभियान में रेलवे के सभी कर्मचारी, रेलवे यूनियन के पदाधिकारी, कुली, सफाई मित्र एवं यात्रियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को साफ-सुथरा बनाना और यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

रेलवे प्रशासन ने कहा कि स्वच्छता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे बनाए रखने के लिए सभी को आगे आना होगा। साथ ही, यह भी अपील की गई कि यात्री अपनी दिनचर्या में स्वच्छता को शामिल करें और गंदगी फैलाने से बचें। अभियान के तहत आगामी दिनों में विभिन्न स्टेशनों पर इसी प्रकार के श्रमदान और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।