ओबरा/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। थाना ओबरा पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी समेत तीन शातिर अपराधियों को चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में मंगलवार 5 अगस्त को थाना ओबरा पुलिस ने यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई – दीपनारायण बैगा उर्फ दीपू, पुत्र शम्भू बैगा, निवासी पनारी टोला कड़िया, थाना ओबरा, दयाशंकर बैगा उर्फ दयाराम, पुत्र रामप्रसाद, निवासी कड़िया, थाना ओबरा, कन्हई उर्फ कन्हैया, पुत्र सीताराम बैगा, निवासी कड़िया, थाना ओबरा।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेणुनदी पुल के पास से तीनों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल (UP64AH 7120) हीरो सुपर स्प्लेंडर, 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा, दीपनारायण के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी दयाशंकर उर्फ दयाराम बैगा पर जनपद के कई थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. रामसिंह यादव, उ.नि. रामसागर पटेल, उ.नि. रामलोचन, हे.का. अशोक यादव, का. अखिलेश कुमार, का. दीपक खरवार, म.का. रीनू मौजूद रहे।