Last Updated:
हंसिका मोटवानी के पति सोहेल कथूरिया से अलग होने अटकलें हैं. शादी के 3 साल दोनों की शादी टूटने की खबरों के बीच हंसिका ने पति के साथ वाली कुछ तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दी हैं. वह अपन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हंसिका ने पति सोहेल के साथ वाली तस्वीरें डिलीट कीं.
- हंसिका मोटवानी तलाक की अटकलों के बीच मां के साथ रह रही हैं.
- हंसिका और सोहेल के तलाक की अफवाहें फैंस को चौंका रही हैं.
हंसिका मोटवानी और सोहेश खटूरिया की शादी टूटने की अटकलों ने उनके फैंस को चौंका दिया है. हंसिका और सोहेल के रिलेशनशिप की कहानी को एक 6-एपिसोड की रियलिटी सीरीज ‘हंसिका की लव शादी ड्रामा’ में दिखाया गया था, जो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ था. इस शो ने पेरिस में एफिल टॉवर के नीचे सोहेल का रोमांटिक प्रपोजल से लेकर उनकी भव्य शादी तक, फैंस को उनकी प्रेम कहानी की झलक दिखाई थी.
हाल के घटनाक्रमों से यह परफेक्ट तस्वीर टूटती नजर आ रही है. सोहेल 2023 से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे. अब उन्होंने अब अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्राइवेट कर लिया है. इससे उनकी मैरिड लाइफ को लेकर अफवाहें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. वहीं, हंसिका ने इस बढ़ती अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है और चुप्पी साधे हुए हैं.
अभी तक न तो हंसिका मोटवानी और न ही सोहेल खटूरिया ने इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. लेकिन उनकी डिजिटल चुप्पी और ऑनलाइन व्यवहार में हालिया बदलाव ने फैंस को उनके रिश्ते की स्थिति के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें