Last Updated:
युजवेंद्र चहल ने तलाक के दिन पहनी टी-शर्ट पर चुप्पी तोड़ी, जिसमें लिखा था “बी योर ओन शुगर डैडी”. उन्होंने कहा कि वह बस एक मैसेज देना चाहते थे. चहल और धनश्री वर्मा ने 2025 में तलाक लिया.
हाइलाइट्स
- युजवेंद्र चहल ने तलाक के दिन पहनी टी-शर्ट पर चुप्पी तोड़ी.
- चहल और धनश्री ने 2025 में तलाक लिया.
- तलाक की वजह निवास स्थान को लेकर असहमति थी.
युजवेंद्र चहल ने राज शमानी के पॉडकास्ट पर कहा, “क्योंकि दूसरी तरफ से कुछ हुआ था, और शुरू में मेरा कुछ करने का इरादा नहीं था. लेकिन जब वो हुआ, तो मैंने कहा, अब तुम संभालो… मुझे अब किसी की परवाह नहीं है. मैंने किसी को गाली नहीं दी, मैं बस एक मैसेज देना चाहता था.”
यह है युजवेंद्र और धनश्री के तलाक की असली वजह
हालांकि, वरिष्ठ पत्रकार विक्की लालवानी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके तलाक की मुख्य वजह उनके निवास स्थान को लेकर असहमति थी. उनके अनुसार, शादी के बाद, चहल और धनश्री ने चहल के माता-पिता के साथ हरियाणा में रहना शुरू किया. लेकिन कुछ ही दिनों में, धनश्री ने मुंबई में बसने की इच्छा व्यक्त की, जो चहल को पसंद नहीं आई.
धनश्री रहना चाहती थीं मुंबई, युजवेंद्र रहना चाहते थे हरियाणा
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें