Last Updated:
Saiyaara Worldwide Box Office Collection: रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ की दुनियाभर में धूम मची हुई है. कमाई के मामले में मूवी ने अब नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ‘सैयारा’ साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने व…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ‘सैयारा’ ने 507 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है
- भारत में ‘सैयारा’ ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री की.
- ‘सैयारा’ 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बनी.
नई दिल्ली. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. हालांकि, दूसरे और तीसरे हफ्ते ‘सैयारा’ के बिजनेस में गिरावट आई है. लेकिन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. 18वें दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जानिए दुनियाभर में ‘सैयारा’ अब तक कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
‘सैयारा’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी सामने आ गई है. इस फिल्म ने 500 क्लब करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री मार दी है. यश राज फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया गया, जिसके मुताबिक, अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने 507 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. कमाई का यह आंकड़ा पिछले 18 दिनों का है.
View this post on Instagram